आगामी त्यौहार रमजान/ईद-उल-फ़ितर व होली/होलिका दहन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानो/चौकियों एवं थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारीगण द्वारा पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-मुनेन्द्र पाल सिंह द्वारा थानाध्यक्ष मड़िहान-प्रदीप सिंह के साथ थाना मड़िहान पर, क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव द्वारा प्रभारी निरीक्षक अदलहाट-अमित कुमार मिश्रा के साथ थाना अदलहाट पर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज-अशोक कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी लालगंज-योगेन्द्र कुमार द्वारा थानाध्यक्ष लालगंज-संजय सिंह के साथ पुलिस चौकी तिलांव, बेलन बरौधा व लहंगपुर सहित अन्य संवेदनशील स्थानों/क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों का भ्रमण किया गया तथा विभिन्न धर्मगुरूओं, धर्मावलम्बियों एवं प्रतिष्ठितजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर सभी सम्मानितजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण द्वारा अपने अपने थानों पर धर्मगुरूओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित बैठक की गयी। मीरजापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । साथ ही साथ सोशल मीडिया के सभी प्लेट्फार्मों की सतत् रूप से मानीटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार से सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेष उत्पन्न करने वाली पोस्ट अथवा किसी भी प्रकार के अफवाह, आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । यदि किसी भी अराजक/आसामाजिक तत्व द्वारा त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »