VINDHYAMOUNT — Header

अमृत फार्मेसी से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का बनेगी एक मजबूत स्तंभ – अनुप्रिया पटेल

मोदी सरकार ने केवल दवाओं को सस्ता करने तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के माध्यम से करोड़ों गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त प्रदान किया स्वास्थ्य बीमा

जनपद के मंडलीय जिला चिकित्सालय में अमृत फार्मेसी केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य विधान परिषद श्री विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक जगदीश पटेल, विधायक छानबें रिकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुंदर केसरी, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज संजीव कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद उपस्थित रहें।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने अभिवादन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि माँ विंध्यवासिनी की कृपा से आज मैं मीरजापुर के मंडलीय चिकित्सालय में ‘अमृत फार्मेसी’ का शुभारंभ करते हुए अत्यंत हर्षित हूँ। यह शुभारंभ न केवल एक दवा केंद्र की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह एक नई उम्मीद, एक नई सुविधा और स्वस्थ भारत की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। उन्होंने कहा भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा मीरजापुर में यह पहल प्रत्येक नागरिक को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता दर्शाता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार का संकल्प है कि देश का कोई भी नागरिक महंगी दवाओं की वजह से इलाज से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से देशभर में भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के माध्यम से देश में विभिन्न स्थानों पर अमृत (उपचार के लिए सस्ती दवाइयाँ और विश्वसनीय प्रत्यारोपण) फार्मेसी केंद्र खोले जा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण व किफायती दवाएँ उपलब्ध कराकर रोगियों के चिकित्सा खर्च को कम करना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, किडनी रोग आदि में इलाज का खर्च अक्सर लाखों रुपये तक पहुँच जाता है। उन्होंने कहा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार इस खर्च को उठाने में असमर्थ हो जाते हैं और कई बार मरीजों को अपना इलाज अधूरा छोड़ना पड़ता है। लेकिन अब अमृत फार्मेसी के माध्यम से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की छूट पर

वही गुणवत्तापूर्ण दवाएँ उपलब्ध होंगी। यह राहत केवल आर्थिक नहीं, बल्कि यह हर परिवार के लिए नई जीवनदायिनी शक्ति है। स्वास्थ्य खर्च अक्सर किसी परिवार की आर्थिक स्थिति को हिला देता है। कभी-कभी एक गंभीर बीमारी पूरे परिवार को गरीबी की ओर धकेल देती है। लेकिन अमृत फार्मेसी इस बोझ को कम करने का माध्यम बनेगी। अब लोग बिना चिंता के बेहतर और लंबा इलाज करा पाएँगे। उन्होंने कहा कि अमृत फार्मेसी की शुरुआत वर्ष 2015 में नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल से हुई थी। तब से लेकर आज तक पूरे देश में 260 से अधिक अमृत फार्मेसी संचालित हो रही हैं जिनसे लाखों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। इन केंद्रों पर 6,500 से अधिक प्रकार की ब्रांडेड/ब्रांडेड जेनेरिक एलोपैथिक दवाएँ, सर्जिकल उपकरण और इम्प्लांट्स उपलब्ध हैं। कई फार्मेसियाँ 24 घंटे संचालित होती हैं, जिससे रोगियों को किसी भी समय आवश्यक दवाइयाँ प्राप्त करने में सुविधा होती है। 31 अगस्त 2025 तक, लगभग 662 लाख से अधिक मरीजों को अमृत फार्मेसी से लाभ हुआ है। अधिकतम खुदरा मूल्य पर वितरित दवाओं का मूल्य 16182.59 करोड़ रुपये है और मरीजों को अमृत स्टोर्स से 7975.91 करोड़ रुपये की बचत का लाभ मिला है, जिससे उनका जेब खर्च कम हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि मीरजापुर में शुरू की गई अमृत फार्मेसी में भी लगभग 6,500 प्रकार की दवाइयाँ और जीवनरक्षक सामग्रियाँ उपलब्ध होंगी। इसमें टीके, सीरम, शल्य-उपयोगी सामग्री और इम्प्लांट्स जैसे हियरिंग एड्स, आईओएल, कोक्लियर इम्प्लांट्स, कार्डियक इम्प्लांट्स और आर्थो इम्प्लांट्स सभी सम्मिलित होंगे। यह सुविधा इस क्षेत्र के लोगों, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के लिए वरदान साबित होगी। मीरजापुर में अमृत फार्मेसी की स्थापना से यहां के निवासियों को विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग को, सस्ती दरों पर जीवनरक्षक दवाएं प्राप्त हो सकेंगी। इससे गरीब परिवारों का जेब से होने वाले खर्च में महत्वपूर्ण रूप से कमी आएगी। उनका आर्थिक बोझ कम होगा और बेहतर दवाओं से उपचार की प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी। यह पहल इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का एक मजबूत स्तंभ बनेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल दवाओं को सस्ता करने तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि आयुष्मान भारतदृजन आरोग्य योजना के माध्यम से करोड़ों गरीब परिवारों को 05 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान किया है। इसी तरह प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र आम दवाओं को सस्ती दर पर उपलब्ध करा रहे हैं। इन योजनाओं के साथ मिलकर अमृत फार्मेसी स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुलभ और प्रभावी बना रही है। यह सरकार की अंत्योदय की भावना है जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधा पहुँचाने में निहित है। मीरजापुर और आसपास के जिले सोनभद्र, भदोही, वाराणसी और प्रयागराज के लाखों लोग अब इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। यह अवसर इस आशा और विश्वास का प्रतीक है कि यदि सरकार की मंशा सही हो तो सबसे वंचित व्यक्ति तक भी स्वास्थ्य और सुरक्षा पहुँचाना संभव है। उन्होंने कहा कि अमृत फार्मेसी की स्थापना एवं सफल संचालन लिए एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड का हार्दिक अभिनंदन करती हूँ जिन्होंने देश के विभिन्न जिलों में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया है। आपकी प्रतिबद्धता और निष्ठा से लाखों जरूरतमन्द लोग इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा क्षेत्रवासियों को इस अमृत फार्मेसी की स्थापना हेतु हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देती हूँ। आप सभी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएँ और अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें ताकि अधिकाधिक नागरिक इसका लाभ उठा सकें। मुझे विश्वास है कि यह फार्मेसी मीरजापुर की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लाल बहादुर सिंह, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मंच रामबली सिंह, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डाक्टर एसपी पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी आनंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा निर्मला राय, अरुणेश पटेल, विजय सिंह प्रधान, धनंजय पटेल, राधेश्याम पटेल, श्रीमती राधिका वेलदार, विधानसभा अभिभावक के नमिता केसरी, डाॅ प्रशांत सिंह, डाक्टर सीबी सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर सोनी, वरुण पटेल, राजेश मौर्य, बसंत लाल पाल, नगर जोन अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरवानी, राजकुमार पटेल, पंकज चंदेल, अशोक पटेल, संतोष विश्वकर्मा, आरिफ अली मंसूरी, अर्चना स्वर्णकार, प्रीति सिंह, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, मनीषा सिंह, सनी मौर्य, विकास मौर्य, मनीष सिंह पटेल, अभिषेक सिंह पटेल, स्वामी प्रसाद पटेल, डाक्टर शिवपूजन सिंह, राहुल ओझा जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »