जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जवाहर नवोदय विद्यालय, पटेहराकलां, में कुछ बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार मड़िहान, जिला अस्पताल के डाक्टरों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें। विद्यालय में 142 छात्राएं, 260 छात्र उपस्थित पाये गये। बालक एवं बालिका छात्रावास, भोजनालय रसोईघर एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहराकलां के डाक्टर अभिषेक जायसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांकः 04.10.2025 को नवोदय विद्यालय के जिन 10 बच्चों को स्वास्थ्य समस्या हुई थी उनमें 02 छात्रों में डायरिया के एवं शेष 08 बच्चों में वायरल बुखार के लक्षण थे, उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहराकलां में उपचार करके सायंकाल तक विद्यालय वापस भेज दिया गया किसी बच्चे में कोई गंभीर लक्षण नहीं थे। डाक्टर ने बताया कि जिन बच्चों में डायरिया के लक्षण थे उसके समुचित जांच हेतु सैम्पल लखनऊ भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से विस्तृत वार्ता की एवं बालिका छात्रावास में साफ-सफाई को देखा गया। तदुपरान्त विद्यालय के भोजनालय कक्ष में जाकर वहाॅं का विस्तृत निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के समय मेस में मध्यान् भोजन के लिए उपस्थित विद्यालय के छात्रों से पूछताछ की गयी। पूछताछ में पाया गया कि विद्यालय के मेस मेनू में सप्ताह में चार दिन नाश्ते अथवा भोजन में पूड़ी सम्मिलित है। इस संबंध में प्राचार्य से पूछताछ करने पर अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह में मेस बैठक में बच्चों से विचार विमर्श करके एक माह का मेस मेनू तैयार किया जाता है। सुझाव दिया गया कि विद्यालय के छात्रों के साथ बैठक कर संतुलित आहार के बारे में जानकारी देते हुए मेस मेनू में परिवर्तन कर लिया जाय। भोजनालय में रखी गयी पानी की टंकी को डायरेक्ट सप्लाई से जोड़े जाने का निर्देश दिया जाय। पेयजल के लिए आर0ओ0 प्यूरीफायर लगा हुआ है जिसकी नियमित सर्विस के सुझाव दिये गये। इसके बाद बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनकी पढ़ाई एवं पाठ्यक्रम, पुस्तकों की उपलब्धता, कॅरियर आदि के बारे में संबंधित विस्तृत चर्चा की और उनके लक्ष्य के विषय में पूछा। बच्चों द्वारा शिक्षा और अपने विभिन्न कॅरियर लक्ष्य एवं शौक आदि के बारे में जानकारी दी और बताया कि खेल, संगीत एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध है एवं पाठ्य क्रिया सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत गतिविधियां करायी जाती है।