VINDHYAMOUNT — Header

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘सोमेन बर्मा’ द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के खतरों और उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारें में जैसे- ऑनलाइन ठगी, ऑनलाइन गेमिंग, हनी ट्रैप, सोशल मीडिया हैकिंग, फिशिंग, अनजान लिंक्स न खोलने और डेटा चोरी, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार और व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने, ओटीपी, बैंक खाता विवरण या निजी जानकारी, एटीएम कार्ड नम्बर, सीवीवी नम्बर इत्यादि किसी के साथ साझा न करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये, साथ ही साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्म-इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, एक्स इत्यादि के बारें में तथा उनके सुरक्षित उपयोग के बारें में जानकारी दी गयी। साइबर अपराध होने की दशा में तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायती दर्ज कराने के बारें में बताया गया। छात्र-छात्राओं से अपील की गयी कि वे अपने परिवार और समुदाय में भी साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य़ की कामना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »