मीरजापुर – 20 सितम्बर 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास भवन सभागार में विकासपरक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय
योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण व समय से लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा की अपने सी0एच0ओ0 के माध्यम से प्रत्येक सेंटरो पर पहुंचकर निरीक्षण करे तथा गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करायें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा की सभी पंचायत सहायको से यह सुनिश्चित कराये की घर-घर जाकर सर्वे करे तथा जिन परिवार का आयुष्मान कार्ड न बना हो बनवाना सुनिश्चित करें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा की गांव में गठित युवक मंगल दल ऐसे सदस्यो जिनके पास स्मार्ट फोन उपलब्ध हो आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु प्रशिक्षण दिलवाये ताकि वे भी गांव में छूटे हुये लोगो का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायतों मे निर्माणधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो सहित अन्य परियोजनाओं के ऐसे भवन जो पूर्ण हो चुके है उन्हे सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाय ताकि उसका सदुपयोग हो सकें। ई-खसरा के सर्वे को शत प्रतिशत करने के दृष्टिगत मुख्य विकास अ धिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की सभी पंचायत सहायकों को दिया गया लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत सर्वे कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा की जिस पंचायत सहायक के द्वारा कार्य में लापरवाही व हीलाहवाली बरती जाय उनका मानदेय रोकते हुये चेतावनी दी जाय तथा कार्य प्रारम्भ न करने वाले पंचायत सहायक दो दिवस के अन्दर कार्य प्रारम्भ नही करते हुये उन्हे निष्कासित करने की कार्यवाही की जाय।
नव निर्मित पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रो जहां विद्युत कनेक्शन न हुआ हो हो वहां पर नियमानुसार विद्युत कनेक्शन 30 सितम्बर 2023 तक करा दिया जाय। निर्माणाधीन कार्यो को सभी विकास खण्डो के द्वारा प्रतिदिन गूगलशीट अपडेट कराने का निर्देश दिया गया। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान ऐसे विधवा पेंशन लाभार्थियो जिनका अभी तक फैमिली कार्ड नही बन सका है अभियान चलाकर बनाया जाय ताकि उनके खाते में समय से पेंशन भेजा जा सकें। वृद्धा पेंशन की समीक्षा के दौरान उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की पेंशन हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रो का सत्यापन समय से करते हुये सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध करा दिया जाय।
बैठक में कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज, दिव्यांग पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय सहित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
बैठक में बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बन्धि अधिकारी रहें।