सिविल लाइन रोड मोर्चाघर स्थिति अभिलाषा भवन में “होली हैप्पी होम सोसायटी”(एनजीओ)और ए बी 9 हाऊसिंग डिवेलपर प्राइवेट लिमिटेड (रियल एस्टेट कम्पनी) के द्वारा संस्था के डायरेक्टर अभिनव श्रीवास्तव के जन्मदिन पर दर्जनों मीडिया साथियो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एक नए तरीके से संस्था के डायरेक्टर ने अपने सदस्यों का जन्मदिन मनाने का प्रचलन प्रारम्भ किया।हैप्पी होली होम सोसायटी के निर्देशक अभिनव कुमार ने बताया कि हमारी कम्पनी। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज हमने हमारी कम्पनी अपने किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर अनाथ व वृद्धजनों के सेवा में समर्पित हैं।संस्था के संस्थापक अभिनव श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन के अवसर सुबह वृद्धा आश्रम में जाकर अपना जन्मदिन मनाया और बड़े बुजुर्गो का चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ उनके साथियों ने गीत संगीत का आनन्द लिया और सभी बहुत खुश हुए ।
मीडिया साथियो को सम्मानित करते हुए संस्था के डायरेक्टर ने कहा कि मीडिया हमारे भारत देश की रीढ़ की हड्डी हैं।जो लोकतंत्र के मजबूत बनाती और उनके आवाज को दबने नही देती हैं। श्री श्रीवास्तव कहा कि मिडिया की वजह से ही हमें अपने जिला,प्रदेश,देश दुनिया सबकी खबरे प्राप्त होती हैं जिससे यह जानकारी मिलती हैं कि कहा कौन सी घटना घटी।
मिडिया ही हैं जिसकी वजह से हमारी लोकतन्त्र भी अच्छे से काम करती हैं।
मिडिया का बहुत बड़ा हाथ रहा हैं हमारे देश,दुनिया भर में बुलंदियो तक पहुंचाने में।इस अवसर पर उन्होंने घनश्याम ओझा, मंगलापति द्विवेदी,विष्णुकांत पांडेय,विजय कुमार दुबे, योगेश कुमार पांडेय,शशि शाहू,मनोज अग्रहरी, गुड्डू खान, आदि लोगो को सम्मानित भी किया।संस्था के सहयोगियों में विजय, शिल्पा , प्रशंशा, जागृति, शिवानी ,इमरान, विनोद, संजय, प्रशांत,अभिमन्यु, आकाश, आदि सदस्य उपस्थित रहे।