मीरजापुर – शासन द्वारा प्रदेश के 34 जनपदो में कुल 100 विकास खण्डो को उनके पिछड़ेपन के आधार पर आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयन किया गया। जिसमें जनपद मीरजापुर के 05 विकास खण्ड यथा-हलिया, मड़िहान (पटेहरा कला), सिटी, पहाड़ी, राजगढ़ को आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयन किया गया हैं। इन विकास खण्डो में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशो के क्रम में कार्य कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विकास खण्ड के अधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने आंकाक्षात्मक विकास खण्डो का अनुश्रवण करने हेतु 05 विषयागत क्षेत्र जिसमें चिकित्सा एवं पोषण के 23 इंडीकेटर्स, शिक्षा के 13 इंडीकेटर्स, कृषि एवं जल संशाधन के 15 इंडीकेटर्स, वित्तीय समायोजन एवं कौशल विकास के 16 इंडीकेटर्स एवं अवभूति जन संरचना के 08 इंडीकेटर्स कुल निर्धारित 75 इंडीकेटर्स पर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। जिसमें 46 इंडीकेटर्स मासिक, 05 त्रैमासिक, 16 अद्धवार्षिक एवं 08 इंडीकेटर्स वार्षिक हैं।
उपरोक्त विकास खण्डो में विगत माह से कराये जा रहे कार्यो के समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सी0डी0पी0ओ0 हलिया, पटेहराकला, सिटी, पहाड़ी एवं राजगढ़ को कतिपय आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युत नही कराये जाने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकनेे का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरूसण्डी के अनुपस्थित रहने तथा इंडीकेटर्स के अनुसार प्रगति न होने पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। एम0ओ0आई0सी0 पटेहराकला की प्रगति कम होेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुय प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हये कहा जिन ग्राम पंचायतों आशा कार्यत्रियों की संख्या कम है नियुक्ति हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश जिला विकास को दिया। एम0ओ0आई0सी0 हलिया को निर्देशित करते हुये कहा कि टी0वी0 के मरीजो का शत प्रतिशत सत्यापन कराये। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, प्रबन्धक लीड बैंक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

( दिलीप सेठ की रिपोर्ट )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »