मीरजापुर – केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को जनपद के मड़िहान क्षेत्र के देवरी कलां ग्राम सभा में प्रस्तावित विंध्य विश्वविद्यालय की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया एवं इस संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री को प्रस्तावित विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि यहां पर विश्वविद्यालय के अलावा कान्हा उपवन केंद्र एवं सब्जी की खेती के लिए प्रशिक्षण केंद्र व बायो गैस भी स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, ग्राम प्रधान देवरी अखिलेश्वर पांडे के अलावा तहसीलदार मड़िहान, बीडीओ पटेहरा, बीडीओ राजगढ़ सहित भाजपा अपना दल एस के पदाधिकारी अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »