दर्शन पूजन कर मंदिर के गर्भ गृह में ही पत्रावली पर हस्ताक्षर कर किया कार्यभार ग्रहण
विंध्याचल प्रशासनिक भवन में गॉड ऑफ ऑनर के बाद कोषागार के पत्रावलियों पर किया हस्ताक्षर
मीरजापुर 02 सितम्बर 2023- नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज सायं लगभग 05 बजे विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर मंदिर के गर्भ गृह में ही पत्रावली पर हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन विंध्याचल में गॉड ऑफ ऑनर के बाद कोषागार के पत्रावलियों पर हस्ताक्षर कर कोषागार का चार्ज लिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मा0 विधायक सदर श्री रत्नाकर मिश्र जी से मुलाकात किया।
दर्शन पूजन के उपरांत नवागत जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहां की माता रानी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि शासन की मंशानुरूप जनपद का विकास करूं। उन्होंने कहा कि यह जो माता के धाम में का कार्य है शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराना तथा इसके साथ ही जनपद की जो भी समस्या है उनका गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भानु सिंह, तहसीलदार सदर उपस्थित रहें।