गाड़ी संख्या 22308 मिर्जापुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आगमन समय 19/45 बजे आई तभी उपरोक्त गाड़ी के अनुरक्षण पार्टी के प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पांडे आरपीएफ पोस्ट जीएमसी द्वारा सूचना दिया गया कि पीछे के जनरल कोच में बैग एवं थैले में कछुआ जा रहा है सूचना के अनुपालन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार हमराह स्टाफ के साथ व जीआरपी के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद यादव मय स्टाफ के साथ सभी 12 नग झोलों को व इसको ले जा रहे व्यक्ति १-राकेश पुत्र पलटू उमर 28 वर्ष निवासी महेशुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर महिला का नाम लक्षो पुत्री छबो उम्र 40 वर्ष निवासी उपरोक्त को भी उतरवाया गया, उतारे गए महिला एवं पुरुष के पास कोई यात्रा टिकट नहीं था, दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर कछुआ की गणना कराई गई जिनकी कुल संख्या 236 मिली। मौके पर निरीक्षक मिर्जापुर भी उपस्थित हुए। बाद वन विभाग को सूचना दिया गया कुछ समय उपरांत वन विभाग मिर्जापुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी मिर्जापुर श्री सत्य प्रकाश वर्मा ,वन दरोगा रामनरेश पांडे ,वन दरोगा पंच बहादुर सिंह, वन दरोगा मनोज कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर पर उपस्थित हुए , आरपीएफ मिर्जापुर व जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा सुपुर्दगीनाम बनाकर 236 नग कछुआ व उपरोक्त दोनों महिला एवं पुरुष को महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में अग्रिम कार्रवाई हेतु ठीक ठीक फोटोग्राफी कराकर सुपुर्द किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »