मीरजापुर 28 सितम्बर 2023- केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 2025 तक टी0वी0 मुक्त भारत बनाने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग मीरजापुर एवं सर्वम सेवा संस्थान वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आवास विकास कालोनी के उत्सव लान 501 टी0वी0 रोगियो के गोद ग्रहण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा टी0वी0 रोगियो को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। इसी क्रम में गांव-गांव से टी0वी0 रोगियो को खोज निकालने वाले संस्था के सदस्यो को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदस्य विधान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आगामी वर्ष 2025 तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत को टी0वी0 मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ स्वंय सेवी संस्थाओ का बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये टी0वी0 रोगियो को गोद लेकर उन्हे पौष्टिक आहार प्रदान करते देख भाल करना सराहनीय कदम हैं।
उन्होने कहा की सभी टी0वी0 रोगी भी अपने आप में आत्मविश्वास लाते हुये नियमित रूप से दवा का सेवन करें तथा पौष्टिक आहार ले तभी भारत को टी0वी0 मुक्त बनाया जा सकता हैं।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा की जनपद के साथ-साथ पूरे देश प्रदेश को टी0वी0 मुुक्त बनाना है इसके लिये जिला प्रशासन, शासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियो के द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं। परन्तु स्वंय भी रोगी को जागरूक होकर नियमित रूप से दवा का सेवन करना आवश्यक हैं। उन्होने कहा कि समय-समय पर जांच भी कराये तथा पौष्टिक आहार के साथ ही हरी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करे।
जिलाधिकारी ने सहजन के सेवन बल देते हुये कहा की सहजन में कई तरह के विटामिन/पोषक तत्व मिलते है जो शरीर को स्वथ्य रखने में सहायक प्रदान करती हैं। उन्होेने कहा की सभी लोग अपने घरो पर कम से कम एक सहजन का पेड़ अवश्य लगाये तथा प्रयास यह करे की लोहे बर्तन में हरी सब्जी को पकाकर खाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा ने भी पौष्टिक आहार सेवन एवं समय पर जांच कराने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सतीश मिश्रा के द्वारा किया गया। संस्था द्वारा आज मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विनीत सिंह मुख्य अतिथि के उपस्थिति में जनपद के 501 क्षय रोगीयों को गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाओ एवं टीवी चैंपियन की भूमिका को विस्तार पूर्वक बताया। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ अनिल कुमार ओझा द्वारा कहा गया की टीबी रोग के संदर्भ में आज की तिथि में पूरे जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी हैं, जिससे लोग लाभ भी ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को टीबी संबंधी लक्षण दिखाई मिलते हैं तो वह तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करने का प्रयास करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सी0 एल0 वर्मा द्वारा गोद कार्यक्रम का आयोजन करने वाली सर्वम सेवा संस्था की सराहना करते हुए कहा गया की समाज में अन्य लोग भी इसी प्रकार सहयोग देने के लिए आगे आए, जिससे की इस रोग पर अति शीघ्र सफलता प्राप्त की जा सके।
सर्वम सेवा संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा उक्त अवसर पर मिर्जापुर जनपद में पुनः 1100 टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की गई। और कहा गया की इस जनपद में मिल रहे प्यार और स्नेह के एवज में हम ऐसे मानवी कार्यों को बराबर मीरजापुर में करते रहने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »