भदोही | राधा स्वामी आश्रम सिंहपुर में आयोजित विशाल भंडारे में हजारों साधुओं ने प्रसाद ग्रहण किया जिस समय भंडारे का आयोजन हो रहा था वहां पर काफी संख्या में साधुओं की भीड़ रही वहां पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी | राधा स्वामी आश्रम अयोध्या के महंत चंद्रमा प्रसाद के परम शिष्य स्वामी शंकर शंकर शरण के समाधि तिथि में या भंडारे का आयोजन किया गया था।प्रसाद ग्रहण करने आए साधुओं ने बताया कि यहां कई वर्षों से वें आते हैं | कई प्रदेशों से यहां भंडारे के एक-दो दिन पूर्व ही साधुओं का जमावड़ा शुरू हो जाता है | इस आश्रम की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है | साधुओं के लिए रहने, खाने-पीने आदि की सारी व्यवस्था आश्रम की तरफ से किया जाता है | भंडारे के बाद इन सभी साधुओं को एक कमंडल प्रदान किया जाता है जिसमें साधु संतों के उपयोग के लिए एक मद्रासी लूंगी एक कपड़े धोने का साबुन एक नहाने का साबुन कंघी तेल एवं प्रसाद में देसी घी के लड्डू भर कर दिया जाता है। साथ में दक्षिण के रूप में 101 रुपए का दिया जाता है।दक्षिणी के साथ विदाई भी की जाती है | उक्त भंडारा राधा स्वामी दयाल परमपिता सद्गुरु स्वामी शंकर शरण के स्मृति में आयोजित किया जाता है |इस भंडारे में सभी प्रकार के साधु संत आते हैं जिसमें कबीर पंथी राधा स्वामी पंथी वैष्णव, औघड़, वैष्णव संप्रदाय, निरंकारी सभी इस प्रकार के संतों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »