मीरजापुर 08 अक्टूबर 2023- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा प्रत्येक वार्डो से मिट्टी अच्छत इकट्ठा कर स्थानीय सिटी क्लब से कलश यात्रा निकालकर सभी कलश को घंटाघर में इकट्ठा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी के द्वारा संुयक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल कहा कि भारत के स्वतंत्रता आजादी में शामिल वीर सपूतो एवं वीर वीरांगनाओं को याद करते हुये सम्मान देने के लिये मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया है इसका उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश के माटी के महत्व को बताते हुये देश की माटी से जोड़ना हैं। उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को इकट्टा कर दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत यह पहला देश है कि जो स्वतंत्रता आन्दोलन सहित विभिन्न युद्धो में शामिल शहीद सैनिको को सम्मान दिलाने के प्रति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण किया गया हैं। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का विजन है कि आजादी 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है। विकसित देश बनाने में अगले 25 वर्षो तक देश के प्रत्येक नागरिक अपना अमूल्य योगदान देने की जरूरत हैं। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो ने देश को गुलामी जंजीरो से मुक्त कराने के लियेअपने परिवार व अपने जीवन परवाह न करते हुये अपनी जान को हथेली पर लेकर स्वतंत्रता दिलायी इसी प्रकार देश की रक्षा के लिये हमारे वीर सैनिक अपने परिवार की चिंता न करते हुये देश के प्रत्येक सीमाओं पर खड़े होकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। हम सभी को ऐसे वीर सैनिको/नायको से प्रेरणा लेते हुये राष्ट्र के प्रति समर्पित होना पड़ेगा तभी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा। केन्द्रीय मंत्री, जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधिगण सिटी क्लब में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के प्रत्येक घर से मिट्टी इकट्ठा कर रखे गये कलश को अपने सिर पर रखकर विशाल कलश यात्रा निकालते हुये घंटाघर तक पैदल यात्रा करते हुये सभी कलश को घंटाघर में एकत्रित किया गया जो यहां से लखनऊ व दिल्ली के लिये भेजा जायेगा। कलश यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पाटी, अपना दल एस के अलावा भाजपा युवा नेता अमित श्रीनेत्र, गौरव उमर, नशीम कुरैशी, विधायक नगर के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल, चित्रांशु गोयल, उदय पटेल, सभी वार्डो के सभासद कलश यात्रा में शामिल हुये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासीअधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता स्वच्छता क्वार्डिनेटर संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »