मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं जी0बी0सी0 की समीक्षा आहूत की गयी। बैठक में भदोही नगर के जल निकासी पर चर्चा के उपरान्त मण्डलायुक्त ने परियोजना प्रबन्धक जल निगम, वाराणसी को समय से कार्य पूर्ण तथा डी0पी0आर0 में अग्रिम कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड पी0डब्लू0डी0 वाराणसी द्वारा कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया तथा प्रकरण को जिलाधिकारी को जिला उद्योग बन्धु के माध्यम से मानीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। चुनार से तीन कि0मी0 आगे लगभग 10 इकाईयों को जोड़ने वाले मार्ग के जर्जर स्थित के संदर्भ में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकरण को जिलास्तरीय उद्योग बन्धु के माध्यम से निस्तारित कराया जा रहा है। मण्डल के तीनो जिलो में विभागीय योजनाओं जैसे पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डल के तीनों एल0डी0एम0 एवं तीनो उपायुक्त उद्योग से स्पष्टीकरण तलब करने हेतु निर्देशित किया। आनलाईन निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा के दौरान जनपद मीरजापुर एवं सोनभद्र में फिल्म बन्धु की एक मामले पर चर्चा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा मीरजापुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को नोट करान हेतु निदेशित किया तथा 10 दिनों के अन्दर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्य विन्दु की चर्चा के दौरान विन्ध्य विकास प्राधिकरण द्वारा एक प्रकरण में मैप स्वीकृति के विलम्ब असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि तत्काल निस्तारण कराये। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर श्री वीरेन्द्र कुमार तथा मण्डल के तीनो उपायुक्त उद्योग, अधिकारीगण तथा अमरेश पाण्डेय उपस्थित थे।