अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कजरी गायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव की प्रस्तुति

02 सितम्बर को कजरी महोत्सव का आयोजन, जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

कजरी स्मारक व कजरी महोत्सव का केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी द्वारा किया जाएगा लोकार्पण/उद्घाटन

मीरजापुर 29 अगस्त 2023- जनपद की लोकविधा कजरी के संरक्षण व आने वाली पीढ़ी को पहचान दिलाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जन सहयोग के माध्यम से कजरी स्मारक का निर्माण बरौधा स्थिति पंडित रामचंद्र शुक्ल पार्क में कराईं गई। आगामी 02 सितम्बर 2023 को कजरी पर्व के दिन कजरी स्मारक का लोकार्पण केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा किया जायेगा। इसी क्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री जी द्वारा बी0एल0जे0 ग्राउंड महुअरिया में 02 सितम्बर को संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।

                उक्त आशय की जानकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रेस प्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता कर दी। जिलाधिकारी ने बताया कि बी0एल0जे0 ग्राउंड में कार्यक्रम के पूर्व आचार्य रामचंद्र शुक्ल पार्क बरौधा में कजली के संरक्षण हेतु कजली स्मारका का भी निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात कजरी गायन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात बी0एल0जे ग्राउंड में आयोजित कजरी महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में 06ः00 बजे मुख्य अतिथि का आगमन आचार्य रामचन्द्र शुक्ल पार्क बरौंधा कचार, 06ः05 बजे से 06ः45 मुख्य अतिथि द्वारा आचार्य रामचन्चद्र शुक्ल पार्क स्थित कजरी स्मारक का लोकार्पण एवं जनपद मीरजापुर में कजरी गायन विधा से जुड़े कलाकारों (उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में चयनित) को सम्मानित करने का कार्यक्रम, सांय 06ः45 बजे मुख्य अतिथि का प्रस्थान, सांय 06ः55 बजे मुख्य अतिथि का आगमन कजरी महोत्सव बी0एल0जे0 ग्राउंड मीरजापुर, सांय 06ः57 बजे मुख्य अतिथि का वी0वी0आई0पी0 स्थान पर स्थान ग्रहण, सांय 07ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ, सांय 07ः05 बजे मुख्य अतिथि का स्वागत, सांय 07ः06 बजे विशिष्ट अतिथि का स्वागत, सांय 07ः14 बजे अन्य गणमान्य अतिथिगण का स्वागत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

                उन्होंने महोत्सव के बारे मे बताया कि सांय 07ः20 से 07ः30 बजे तक कजरी गायक रमेश भंवरा की प्रस्तुति, सांय 07ः40 से 07ः50 बजे तक शेषमणि की प्रस्तुति, रात्रि 08ः00 बजे से 08ः10 बजे तक अंतरराष्ट्रीय लोकगीत/कजरी गायिका उषा गुप्ता के द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात रात्रि 08ः20 बजे से 08ः30 बजे तक विद्यासागर की प्रस्तुति, रात्रि 08ः40 बजे से 08ः50 बजे तक सुप्रसिद्ध कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव की प्रस्तुति, तथा रात्रि 09ः00 बजे से 09ः10 बजे तक सुप्रसिद्ध कजरी गायिका पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव के द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति की जाएगी। रात्रि 09ः15 बजे से 09ः30 बजे तक मुख्य अतिथि का उद्बोधन, रात्रि 09ः30 बजे धन्यवाद ज्ञापन होगा।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा उपरोक्त दोनों कार्यकर्ता में जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, उपजिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारतीय के प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »