मीरजापुर – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2023-24 के तहत जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 26-08-2023 को विकास भवन जंगीरोड के हाल में दिव्यांगजन के हितार्थ जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया गया।
शिविर का शुभारम्भ अपर जिला जज / सचिव लाल बाबू यादव ने किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव लाल बाबू यादव ने उपस्थित शहरी/ग्रामीण दिव्यांग जनसमुदाय को सम्बोधित कर बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय के माध्यम से प्रत्येक पात्र दिव्यांगजन को किसी योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा। यदि किसी पात्र दिव्यांग को विभाग द्वारा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उसके सम्बन्ध में संबंन्धित विभाग को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके अपनी समस्या बता सकते है और निदान प्राप्त कर सकते है।
उन्होने यह भी बताया की यदि किसी दिव्यांग महिला / पुरुष का मुकदमा न्यायालय में लम्बित है और अधिवक्ता की फीस देने में असमर्थ है, तो उसे निःशुल्क पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर की ओर से प्रदान किया जायेगा और किसी भी दिव्यांग जन के साथ अप्रिय घटना घटित होती है तो उन्हें उ०प्र० क्षतिपूर्ति योजना – 2014 एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत पात्रता के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किये जाते हैं।
जागरूकता शिविर में उपस्थित दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश कुमार सोनकर ने बताया की दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र एवं डाटावेस तैयार करने की योजना को किर्यान्वित की जा रही है उन्हे सामाजिक मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने यह भी बताया की जिस किसी दिव्यांग महिला पुरुष को कोई समस्या होती है तो वह सीधे विभाग में आकर सम्पर्क कर सकता है के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दिये।
जागरूकता शिविर में उपस्थित जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने बताया की दिव्यांगजन के हित एवं उनको प्रोत्साहित करने और स्वालंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना, आवास योजना, विवाह योजना के लाभ के लिए बैंकों से ऋण सब्सीडी पर उपलब्ध कराये जाते है के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जागरूकता शिविर में व०स०दीपक श्रीवास्तव, पी०एल०वी०जयप्रकाश सरोज, एवं दिव्यांग विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।