मिर्जापुर – दिनांक 17 सितंबर 2023, को भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय बरौधा कछार के सभागार में “आयुष्मान भवः पखवाड़ा” (17 सितंबर-02 अक्टूबर 2023) के लिए पी०एम० विश्वकर्मा योजना के तहत आयोजित रक्तदान, निशुल्क स्वास्थ शिविर एवं आयुष्मान कार्ड वितरण के विषय में पत्रकारो से वार्ता की। वार्ता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए प्रभु श्री राम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए कामना की। आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही भाजपा जिला नेतृत्व की तरफ से प्रार्थना करता हूं।
साथ में आज जिला कार्यालय पर पिछड़ा मोर्चा के नेतृत्व में LED स्क्रीन लगाकर वर्चुअल के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि एवं पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारीगण, तथा विश्वकर्मा, बढ़ई, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, धोबी, मोची एवं विभिन्न प्रकार के मिस्त्री व श्रमिकों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना। साथ में जिलाध्यक्ष ने बताया की प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज सभी मंडलों के प्रत्येक शक्तिकेन्द्र के एक मन्दिर पर पूजा-अर्जना करते समय उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।
साथ में बताया की वर्चुअल संबोधन समाप्त होने के बाद पिछड़ा मोर्चा द्वारा एक बाइक रैली जिला कार्यालय से पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यह बाइक रैली लालडिग्गी, पं० दीन दयाल उपाध्याय चौराहा, तक जाएगी एवं पं० दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी।
साथ मे जिलाध्यक्ष ने सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी 18 सितम्बर 2023 को रक्तदान शिविर के आयोजन कार्यक्रम है। तथा 23 व 24 सितम्बर 2023 को जिलास्तर के वेलनेस सेंटर पर और प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ-केन्द्र पर निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर मेलों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहाँ उपस्थित रहेंगे तथा जनप्रतिनिधिगण निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र तक पहुंचाने में मदद करेगें। आगे उन्होने बताया की 17 सितम्बर से लेकर 02 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड वितरण योजना प्रत्येक ग्रामसभा तक चलाई जायेगी, जिसमे बने हुए आयुष्मान कार्ड का वितरण होगा और नए सफेद राशन कार्ड सहित सभी नए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे| जिसमे भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी इस कार्य में जनता और अधिकारियों का सहयोग करेंगे।
प्रेस वार्ता में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग पटेल, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश पटेल, नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुन्दर केशरी, ज़िला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे एवं सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
वर्चुअल सभा कार्यक्रम के संयोजक पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।