जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन चिकित्सक आवास का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि डाक्टरो हेतु बन रहे आवास के आस पास की भूमि का खतौनी के आधार पर पैमाइश कराते हुए सरकारी जमीनो पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया जाए। उन्होंने कंडम गाड़ियो, टूटी फूटी कुर्सिया, फर्नीचर आदि निष्प्रयोज्य सामानों को समिति बनाते हुए नियमानुसार नीलाम कराने का निर्देश प्राचार्य मेडिकल कालेज को दिया। मण्डलीय चिकित्सालय में निर्माणाधीन आई0पी0एच0एल0 लैब का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन समिति का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खिड़कियो पर फ्रेम लगाते हुए जाली लगवाए। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज से सम्बन्धित जो भी समस्याएं है उसे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के एजेण्डे में शामिल कराएं ताकि आगामी बैठको में नियमानुसार निस्तारण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की निरंतर साफ सफाई कराते रहे गंदगी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तल के लिए सफाई मशीने खरीदे ताकि साफ सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को बेहतर रहे इधर उधर वाहनो को खड़ा न किया जाए जिससे आने जाने वाले वाहनो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हों। उन्होंने मण्डलीय अस्पताल के अन्दर की सड़को को भी दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। प्राचार्य मेडिकल कालेज ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में 500 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा जिससे वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था होगी।