मीरजापुर – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”द्वाराआगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत मुकदमों में चिह्नित अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कराते हुए कुल 82 अभियुक्तों को जिलाबदर घोषित कराया गया है जबकिनए घोषित जिलाबदर अपराधियों के घर मुनादी/डुग्गी के साथ घोषणा करायी जा रही है कि जिलाबदर अपराधी यदि जिलाबदर अवधि में जनपदीय सीमा में लुक-छिपकर निवास करते हुए पाये जाते है तो इनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों, ईनामिया, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः11.03.2024 को थाना लालगंज व हलिया पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सम्बन्धित थाना क्षेत्र से 02 जिलाबदर अभियुक्तों 1.शिवनारायण अग्रहरी पुत्र लालचन्द्र अग्रहरी निवासी ग्राम देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर व 2.कलीम पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम बसहीकलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुरको गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-54/2024 व थाना हलिया पर मु0अ0सं0-29/2024 समस्त अन्तर्गत धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिलाबदर अभियुक्त शिवनारायण अग्रहरी उपरोक्त को जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से दिनांकः11.10.2023 से जनपद की सीमा से 06 माह के लिए तथा जिलाबदर अभियुक्त कलीम उपरोक्त को जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से दिनांकः06.03.2024 से जनपद की सीमा से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था परन्तु उपरोक्त जिलाबदर अभियुक्तों द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए जनपद की सीमा में ही लुक-छिपकर निवास किया जा रहा था तथा आम जनमानस में आपराधिक अभित्रास के माध्यम से भय उत्पन्न किया जा रहा था।