मीरजापुर – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व वाहनों की चोरी एवं बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक10.03.2024 को थानाध्यक्ष मड़िहान मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना परथाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर लालपुर मोड़ के पास से02 व्यक्तियों को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया ।जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी गधिना थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, 2.गुड्डू नट पुत्र उमाशंकर नट निवासी लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर बताया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर ढेकवाह जंगल से गैंग के तीसरे सदस्य डब्लू नट पुत्र उमाशंकर नट निवासी लालपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से झाड़ियों में छुपाकर बिक्री हेतु इकट्ठा करके रखी हुई अन्य 13 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-54/2024 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादविपंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
बरामद 07 मोटरसाइकिलें जनपद मीरजापुर के थाना अहरौरा व को0कटरा पर, जनपद प्रयागराज के थाना जार्जटाउन, कर्नलगंज व मुट्ठीगंज पर तथा जनपद चित्रकूट के थाना कर्वी पर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित हैं।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित यादव, गुड्डू नट व डब्लू नटद्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनका एक गैंग है जो जनपद प्रयागराज व मीरजापुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकरचोरी करते हैंतथा चोरी के वाहनों कावास्तविक नम्बर प्लेट हटाकर, इंजन एवं चेचिस नम्बर में आंशिक परिवर्तन करते हुए ग्राहकों की तलाश कर बिक्री करने का काम करते है । जिससे प्राप्त धनराशि कोआपस में बांट लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »