मीरजापुर – नगर पालिका के लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर शुक्रवार की शाम नगर पालिका को डिजिटल बनाने को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में नगर की जनता को ऑनलाइन टैक्स संबधी भुगतान को लेकर इंडियन बैंक द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई।इंडियन बैंक द्वारा प्रेजेंटेशन पेश कर टैक्स संबधी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इंडिया बैंक से आए कर्मचारियों ने कहा की नगर पालिका को डिजिटल बनाने में सहयोग को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया है जिस पर पालिका द्वारा विचार किया जाएगा।
प्रस्ताव पास होने के बाद जलकल और गृहकर टैक्स को ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।
इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,कर अधीक्षक सरदेंदू सिंह,राकेश गुप्ता,विक्की मौर्या, इंडियन बैंक कर्मचारी और पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।