केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने आस्कर अवार्ड विजेता स्माइल पिंकी के आवास मामले में जनपद की डीएम प्रियंका निरंजन से बात की हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने डीएम से स्माइल पिंकी के ग्राम रामपुर ढबही स्थित आवास को न तोड़े जाने का निर्देश दिया है।
इस मामले में डीएम प्रियंका निरंजन ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को आश्वासन दिया है कि स्माइल पिंकी के परिवार को संबंधित स्थल से नहीं हटाया जाएगा। डीएम ने यह भी कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो स्माइल पिंकी के आवास को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग को आवासी भूमि के बदले सरकारी भूमि देगा।