मीरजापुर | खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के सौजन्य से एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय महिला खो-खो एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 28 सितम्बर, 2023 तक क्रीड़ा संकुल, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दू विश्व विद्यालय बरकछा, मीरजापुर में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मण्डल की टीमें प्रतिभाग की हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामसकल, राज्य सभा सांसद के द्वारा किया गया। साथ में विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्रा, आचार्य प्रभारी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बरकछा, मीरजापुर उपस्थित थें। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सुश्री भानु प्रसाद, क्रीड़ा अधिकारी, मीरजापुर द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि को अमित कुमार उप क्रीड़ाकारी द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया एवं विशिष्ट अतिथि ज्वाला योग मीरजापुर द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि को सत्यप्रकाश त्रिपाठी, ज्वाला प्रसाद, चन्द्रभानु सिंह, रामू सोनकर, अनवर हुसैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश चन्द्र मिश्रा, विनोद सिंह, पंकज द्विवेदी एवं राज सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के पश्चात् वालीबॉल एवं खो-खो कोर्ट पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। तद्पश्चात् प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
वालीबॉल प्रतियोगिता कोट नं0-01 पर पहला मैच वाराणसी मण्डल एवं विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 25-12, 25-16 से विजेता हुई। कोट नं0-02 पर पहला मैच बस्ती मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल गोण्डा के मध्य खेला गया, जिसमें बस्ती मण्डल 25-07 25-02 से विजेता हुई। कोट नं0-02 पर दूसरा मैच लखनऊ मण्डल एवं अयोध्या मण्डल के मध्य हुई, जिसमें लखनऊ मण्डल 25-12, 25-05 से विजेता हुई। कोट नं0-01 पर प्रयागराज मण्डल एवं गोरखपुर मण्डल के मध्य हुआ, जिसमें प्रयागराज 25-12, 25-21 से विजेता हुई।
खो-खो प्रतियोगिता में पहला मैच वाराणसी एवं बरेली के मध्य हुआ, जिसमे सें वाराणसी 26-06 से विजेता हुई। दूसरा मैच बस्ती एवं अलीगढ़ के मध्य हुआ, जिसमें बस्ती 20-00 से विजेता हुई। तीसरा मैच मेरठ एवं आगरा के मध्य हुआ, जिसमें मेरठ 12-00 से विजता हुई। चौथा मैच बरेली एवं मुरादाबाद के मध्य हुआ, जिसमें मुरादाबाद 11-00 से विजेता हुई। पाँचवा मैच प्रयागराज एवं झाँसी के मध्य हुआ, जिसमें प्रयागराज 12-01 से विजेता हुई। छठवाँ मैच अलीगढ़ एवं कानपुर के मध्य हुआ, जिसमें कानपुर 04-02 से विजेता हुई। सातवाँ मैच आगरा एवं गोरखपुर के मध्य हुआ, जिसमें गोरखपुर 27-01 से विजेता हुई। आठवाँ मैच गोरखपुर एवं देवीपाटन के मध्य हुआ, जिसमें गोरखपुर 12-11 से विजेता हुई। नौवाँ मैच लखनऊ एवं चित्रकूट के मध्य हुआ, जिसमें लखनऊ 17-02 से विजेता हुई। दसवाँ मैच अलीगढ़ एवं मीरजापुर के मध्य हुआ, जिसमें मीरजापुर 10-00 से विजेता हुई।
वालीबॉल प्रतियोगिता में विनोद सिंह मीरजापुर, राकेश त्रिपाठी- मीरजापुर, आनन्द शर्मा- प्रयागराज, सुरेश कुमार मिश्रा- सोनभद्र, राकेश यादव सोनभद्र, भानू प्रताप सिंह लखनऊ, मो0 रफीक – देवरिया, रमन सिंह- गोरखपुर, अमित बच्चन – गोरखपुर एवं शिवशंकर यादव- गोरखपुर द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। खो-खो प्रतियोगिता में कनक, चक्रधर, चन्द्रभानु सिंह, आलोक कुमार मीरजापुर, पंकज द्विवेदी, विनोद पटेल, विनोद विन्द – मीरजापुर, प्रिति गुप्ता, पवन कुमार एवं राहुल गौतम द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। प्रतियोगिता का संचालन अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु व राकेश त्रिपाठी, सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ, मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने मुख्य अतिथि सांसद रामसकल को गुगुल का पौध एवं विशिष्ट अतिथि को विनोद कुमार मिश्र को इनसुलिंन का पौध तथा एक अन्य विशिष्ट अतिथि हड़जोड़ का पौध सप्रेम भेंट किया। प्रतियोगिता का शेष क्वाटर फाइनल मैच दिनांक 27.09.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से प्रारम्भ होगा ।