मीरजापुर – राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में संगमोहल स्थित हनुमान मन्दिर मे श्री राम के मूर्ति की स्थापना बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।
शोभायात्रा समिति के सर्व व्यवस्था प्रमुख मनोज दमकल ने जनपद वासियों को हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की अपने मकानों,दुकानों तथा प्रतिष्ठानों पर ॐ अंकित भगवा ध्वज लगाकर हिन्दू नव वर्ष का जोरदार ढंग से स्वागत करें। तथा 17 अप्रैल को निकालने वाले श्री राम भव्य शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लें। शोभायात्रा से पूर्व 14 अप्रैल को मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा और 15 अप्रैल को महिलाओं के द्वारा स्कूटी जन जागरण यात्रा निकाला जाएगा। इसके बाद 17 अप्रैल को श्री राम शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम प्रभारी रवि शंकर साहू ने बताया की प्रभु श्री राम की मूर्ति के स्थापना के साथ पूजन आरती का कार्यक्रम अनवरत अष्टमी तक चलेगा तत्पश्चात रामनवमी के दिन संगमोहाल स्थित हनुमान मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक मयंक गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहे की 17 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
मोटरसाईकिल जनजागरण यात्रा प्रमुख प्रांजल सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में रामभक्तों के द्वारा विशाल जलूस निकाला जाएगा जो शहर के विभिन्न मुहल्लों में जनजागरण करेगा।
कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा प्रमुख प्रवीण मौर्या व पवन उमर ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक पंडा,प्रेम केशरवानी,उज्जवल केसरवानी, श्रेयांश सिंह,राजेश सिन्हा ,तिवारी,अमन, सतीश उपाध्याय, प्रदीप साहू , रवि साहू, अनिक साहू, हर्षसिंहरावत,प्रियांशु जयसवाल, आशीष साहू
आदित्य साहू प्रभारी शिखा अग्रवाल,गुंजा गुप्ता, उमा बरनवाल, पूनम केशरी,भावना बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »