मीरजापुर – दिनांक 02 मार्च 2024 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के प्रेस सभागार में “ विकसित भारत संकल्प पत्र – मोदी जी की गारंटी अभियान ” के लिए जन – जन से सुझाव एकत्रित करने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने प्रेसवार्ता किया। वार्ता करते हुए बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक बार फिर मोदी सरकार पुनः केन्द्र में आ रही है । इसके लिए केन्द्र द्वारा विकसित भारत संकल्प पत्र के माध्यम से 01 करोड़ से अधिक लोगों से उनके सुझाव एकत्रित करना है। सुझाव पार्टी के चल रहे अभियानों ( घर – घर जनसम्पर्क अभियान, लाभार्थी सम्पर्क अभियान आदि ), जनसभाओं एवं बैठकों में सुझाव पेटी लगाकर एकत्रित किया जायेगा। देश भर में 6 हजार से अधिक सुझाव पेटियां लगाई जायेंगी, प्रत्येक विधानसभा में LED वाहन में एवं पार्टी के अन्य अभियानों एवं कार्यक्रमों में सुझाव पेटियों के माध्यम से संकल्प पत्र सुझाव अर्जित किए जायेंगे। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि नमो एप्प के माध्यम से जनता के सुझाव को एकत्रित कर अपलोड कर सकते हैं साथ में मिस्ड कॉल नम्बर 9090902024 पर भी अपना सुझाव भेज सकते हैं तथा यह भी बताया कि 10 वर्षों में मोदी जी देश के विकास के लिए अनेकानेक योजनाओं के तहत गरीब, पिछड़ा व महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चला कर काम किया जैसे देश में 80 करोड़ भारतीयों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज देना, 04 करोड़ गरीबों को आवास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान देना, जन जीवन मिशन के अंतर्गत 14 करोड़ घरों में नल से जल पहुँचाना, आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों का निःशुल्क उपचार, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण, भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11.80 करोड़ किसानों को सीधा आर्थिक मदद पहुँचाना, उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेन्डर बांटना, 33% लोकसभा और विधानसभा सीटों को आरक्षित कर महिलाओं के सशक्त बनाना, स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराना, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 78 लाख रेहड़ी पटरी व्यापारियों को सशक्त करना, 51 करोड़ जन – धन खातों से गरीबों को बैंकिग सुविधा दिया, 15 नए AIIMS, 7 नए IIT और 7 नए IIM भी मोदी सरकार ने सौगात दी इसके के साथ – साथ अनेकों योजनाओं पर चर्चा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »