मीरजापुर – समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) परेड ग्राउण्ड चुनार, मीरजापुर में आयोजित कराया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के कुल 205 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेक मंशा के साथ इस योजना को गरीब परिवारो के लिये लाया गया है और यह योजना पूरे नेक मंशा के साथ ही सफल होते दिख रही है जिसका लाभ गांव के गरीब युवा और युवतिया उठाकर अपने जीवन खुशहाल बना रहे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है। साथ ही मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित करने के लिये आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये शुभकामनायें भी दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू0 51000/- के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000ध्- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू0 10000/- की धनराशि का आवश्यक सामग्री (दो साड़ी, चुनरी, पैंट-शर्ट का कपड़ा, पगड़ी/फेटा/बड़ा गमछा, चाँदी की पायल-बिछिया, स्टील का डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवाल घड़ी, गैस चूल्हा) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युतध्प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »