कलर्स के मशहूर टीवी सीरियल ‘उड़ान’ में ‘चकोर’ का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मीरा देवस्थले एक लंबे समय के बाद एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने की तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है कि मीरा को आखिरी बार ‘विद्या’ सीरियल में देखा गया था, हालांकि शो को ज्यादा टीआरपी नहीं मिलने की वजह से और कोरोना वायरस की के कारण मेकर्स ने 2020 में इसे ऑफ एयर करने का फैसला किया था। इस शो के बंद होते ही मीरा भी अचानक टीवी दुनिया से गायब सी हो गई थीं। अब इन सभी कारणों के बारे में मीरा ने अपने विचार रखी और टीवी इंडस्ट्री से दूर रहने की असली वजहों के बारें खुलासा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वह बीते साल पीलिया की शिकार हो गई थीं, जिससे उबरने में लंबा समय लग गया।
इस वजह से बंद हुआ ‘विद्या’ शो
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की खास बातचीत में मीरा देवस्थले ने ये खुलासा कि उन्होंने खुद भी पता नहीं था कि उन्हें टीवी पर वापसी करने में इतना लंबा समय लग जाएगा। उन्होंने इसके पीछे ‘कोराना वायरस, लॉकडाउन और अच्छे प्रोजेक्ट की कमी’ को बताया है। वह कहती हैं, “मुझे वाकई में ये नहीं पता था कि मुझे टीवी पर वापस आने में इतना समय लगेगा।” वह शो बंद होने के कारणों के बारें बताते हुए कहती हैं कि मेरा आखिरी शो बिना किसी कारण ही अचानक बंद हो गया। उसके बाद, महामारी के कारण शो के बजट प्रभावित हो गया। मेकर्स के पास पे करने के पैसे नहीं रहे गए।