मीरजापुर – थाना चुनार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की एक पिकअप पर कुछ गोवंशो को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाया जा रहा है।
इस सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जाने लगी इस दौरान एक पिकअप तेज रफ्तार में आती हुई दिखायी दी। पिकअप चालक द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देख कुछ दूरी पहले ही मोड़कर भागने का प्रयास किया गया। जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना को जरिए आरटी सेट प्रसारित किया गया जिसपर सम्बन्धित थानों द्वारा घेराबन्दी की गयी।

इस दौरान गो-तस्करों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, जिससे एक गो-तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि एक गो-तस्कर भागने में सफल रहा।
थाना चुनार, राजगढ़ एवं एसओजी / सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में पिकअप वाहन चालक अल्ताफ उर्फ सोनू पुत्र मुम्ताज अंसारी निवासी शिवरामपुर थाना चाँद जिला भभुआ बिहार घायल गिरफ्तार किया गया। जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज प्रचलित हैं। जबकि फरार अन्य गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत् है।
गिरफ्तार अभियुक्त अल्ताफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर तथा एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा पिकप वाहन संख्या: BR45GA9025 पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु लदे 08 राशि गोवंशो को बरामद किया गया।
पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0- 285/2023 धारा 307 भादवि 3/50/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »