मीरजापुर – नगर के रेलवे स्टेशन परिसर से मातृशक्ति की नेतृत्व में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ महिलाओं की स्कूटी यात्रा निकाली गई। राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल और यात्रा प्रभारी रवि शंकर साहू ने अपनी देखरेख में यात्रा को रवाना किया। स्कूटी यात्रा का नेतृत्व यात्रा प्रभारी शिखा अग्रवाल दीपा उमर एवं गुंजन गुप्ता ने किया।
महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा तथा 17 अप्रैल को भगवान राम की एक भव्य शोभयात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सभी के आराध्य भगवान राम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण दिया गया हैं। महिलाओं की जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ हुई जो संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में दीपा उमर, वीना सिंह, सूर्या दुबे, सुमन दुबे, सुमन यादव, मंजु लता चौबे, कविता वर्मा, पूनम केशरी, शशि मिश्रा, रीता, आस्था, साधना गुप्ता, शिखा अग्रवाल, पूजा यादव, शिप्रा गुप्ता, शिवांगी, गुंजन गुप्ता, प्रिया केशरी, विष्णु कांति संगीता सिंह गहरवार, साक्षी गोस्वामी, खुशी जायसवाल, सरिता गुप्ता ज्योति गुप्ता रंजना गुप्ता साधना गुप्ता मीना मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रही।
यात्रा के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विहिप जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, राज माहेश्वरी, बजरंग दल संयोजक प्रवीण मौर्य, समिति प्रभारी रविशंकर साहू, मनोज दमकल, सुरक्षा प्रमुख गोपाल केसरवानी, कृष्ण सिंह पटेल, हिमांशु मोदनवाल,पवन उमर आदि दायित्व निर्वहन में जुटे रहे।