मिर्जापुर – दिनांकः21.09.2023 को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पड़रियाकला में एक महिला व नवजात बच्ची का शव कुएं में मिलने से हड़कंम मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का नाम यशोदा है जिसकी की शादी वर्ष-2021 में हुई थी। यशोदा अपनी 09 माह की पुत्री के साथ कल शाम को घर से कहीं निकल गयी थी परिजनों द्वारा तलाश/खोजबीन की जा रही थी। मौके पर मृतका के मायके वाले मौजूद है, थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
( संदीप शर्मा की रिपोर्ट )