मीरजापुर 06 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज देर सांय विन्ध्याचल पहंुचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर निर्माणाधीन मुख्य द्वार के नीचे तथा दोनो तरफ छूटे हुये मार्गो पर आज रात्रि में ही सी0सी0 रोड बनाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात मुख्य द्वार से मन्दिर तक पैदल भ्रमण करते हुये दोनो तरफ निर्माण कराये जा रहे फुटपाथ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा मार्ग पर बीच-बीच में रखे गये पत्थर व मिट्टी का मलबा आदि को तत्काल हटाते हुये बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल को दिया गया। मुख्य गेट के आस पास तथा मार्ग अलग बलग कही कही डेªनेज हेतु बनाये जा रहे अपूर्ण चैम्बर कार्य को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सड़क के दोनो तरफ मकानों पर फसाड कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया। तत्श्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ परिक्रमा पथ/कारीडोर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया तथा दीवालों पर कराये जा रहे फसाड कार्य में तेजी लाने का निर्दंेश दिया। जिलाधिकारी द्वारा मन्दिर से लेकर पक्का घाट मार्ग पर भी पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा अगल अगल फुटपाथ एवं अन्य अवशेष कार्यो को पूर्ण कराने के साथ ही प्रत्येक दिन सफाई कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि रास्ते में मलबा व कूड़ा न रहे इस हेतु खुदाई की जाने वाली कार्य से निकलने वाले मलबा को प्रतिदिन हटा दिया।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल के प्रत्येक गलियों व मार्गो के साफ सफाई प्रत्येक दिन कराते हुये कूड़ा हटवाये ताकि धाम में साफ सफाई बनी रहे। उन्होने कहा कि गलियो व सड़को पर तथा मन्दिर के पास घूूमने वाले आवारा पशुओं को भी पकड़कर नियमानुसार कार्यवाही की जाय तथा पशु पालको को यह चेतावनी दी जाय कि अपने पशुओ को अपने बाड़े में रखे ताकि धाम के गलियो में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाये। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने आगामी नवरात्र के पूर्व पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग, परिक्रमा पथ पर लगाये जाने वाले फसाड कार्य आदि को पूर्ण करा लिया जाय ताकि नवरात्र मेंला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ेे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहें।