मिर्जापुर चिल्ह – विकास खंड कोन क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए विकासखंड कोन कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को संबोधित खंड विकास अधिकारी कोन राकेश कुमार शुक्ल को ज्ञापन दिया।प्रदर्शन करते हुए उन्होंने परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की क्षेत्र के प्रधानों एवं सचिव से प्रति आवास ₹2000 की मांग करते हैं जिससे प्रधान एवं सचिव भयभीत है। तथा परियोजना निदेशक द्वारा प्रधानों एवं सचिवों को धमकी दी जा रही हैं की अगर पैसा नहीं दिया गया ,तो गांव के आवास की जांच कर प्रधानों एवं सचिव के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। तथा परियोजना निदेशक द्वारा प्रधानों का भयादोहन करके धन की उगाही की जा रही है। आगे उन्होंने कहा की अब तक परियोजना निदेशक ने चेकसारी, मझिगवां , कोल्हुआ आदि गांव में सीधे बिना सचिव एवं सेक्टर प्रभारी या अन्य किसी अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को बिना सूचना दिए एवं बिना साथ लिए सीधे गांव में जाकर जांच कर रहे हैं एवं लाभार्थियों को धमका कर लाभार्थियों से धन की वसूली की जा रही है। प्रधानों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी कोन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भारतेंदु यादव, संभू नाथ यादव,अनिल यादव, शिवमंगल प्रसाद बिंद, सुरेश कुमार सोनकर ,अनिल सोनकर ,अनिल यादव ,धर्मेंद्र कुमार ,सहवानअली तथा समस्त प्रधान, सचिव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।