मिर्जापुर- दिनांक – 17 सितंबर 2023 नगर के मध्य प्रतिष्ठित होटल में रोटरी क्लब विंध्याचल एवं मिर्जापुर फ्रेंड्स सोसाइटी के द्वारा तीज महोत्सव कार्यक्रम रखा गया जिसमे मेहंदी प्रतियोगिता , मुफ्त मेहंदी कैंप एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नगर की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया जहां तीज व्रत के पहले मुफ्त मेहंदी लगवा कर महिलाओं के चेहरे खिल उठे, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करने वाली लड़कियों एवं महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अतरिक्त सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। बेस्ट 10 मेंहदी लगे हाथों को भी उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
मेंहदी प्रतियोगिता में नगर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से 78 प्रतिभागियों ने लगभग 250 महिलाओं को दोनो हाथों मेंहदी लगाया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अर्तिका गुप्ता, सोनाली सेठ एवम निधि सोनी रहीं।
तीज क्वीन प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सोलह श्रृंगार कर रैम्प पर थिरकती हुई महिलाओं ने कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान की जिसमें 17 प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः इंजिनियर स्वप्निका गुप्ता , नुतन अग्रवाल व उषा गुप्ता रहीं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एवम निर्णायक रहीं श्री मती विदिशा शुक्ला व ग्लोसी उपाध्याय ने कहा की दोनों प्रतियोगिताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वोत्तम दिया है।
मु्ख्य अतिथि श्रीमती सूचिस्मीता मौर्या (पुर्व विधायक)
ने स्वयं मेंहदी लगवाई और सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब विंध्याचल के कार्यक्रमों की प्रशंशा करते हुए कहा की इस तरह के सामाजिक एवम रचनात्मक कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश जाता है।
अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने कहा की तीज महोत्सव कार्यक्रम पुरी तरह से नगर की महिलाओं को समर्पित है कार्यक्रम प्रभारियों एवम निर्णायक व विशिष्ट अतिथियों ने भरपुर समय दिया और कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से – श्रीमती संगीता जायसवाल, श्रीमती सुमन अग्रवाल एवम श्रीमती रोली श्रीवास्तव सहित संतोष गोयल,उदय गुप्ता, श्री गोपाल सोनी,महावीर सेठिया, सुशील सिंह, अजय कुमार जायसवाल, डॉक्टर अमित कुमार केसरवानी, मनोज अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, जय प्रकाश गुप्ता,अमित सिंह, कन्हैया सिंह, मलय तिवारी, अजय कुमार केशरी, अनुराग जायसवाल, मुकेश जायसवाल, शैलेन्द्र रस्तोगी, अतुल कुमार त्रिपाठी , शुभम जायसवाल, विवेक सिंह राजपूत, सत्यम गुप्ता आदि लोग उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलू सिंह व मयंक गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »