मिर्जापुर – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्लान आफ एक्सन 2023-24 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान, महन्थ शिवाला के सभागार में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव ने मॉ विन्ध्यवासिनी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वृद्धजन हितार्थ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
वृद्धजन हितार्थ जागरूकता कार्यक्रम में अपर जिला जज / सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव ने उपस्थित शहर के वृद्धजन को सम्बोधित करते हुए बताया की वृद्धजन हम सब के अग्रज है उनसे हमे अनुभव आर्शीवाद प्राप्त करना चाहिये। युवा वर्ग को उनके अनुभव व आर्शीवाद को आत्मसात करना चाहिए अगर युवा वर्ग आत्मभाव से वृद्ध माता पिता की सेवा और कर्तव्य को समझाते तो शायद वृद्ध दिवस की आवश्कता न होती लेकिन युवा वर्ग अपने सेवा और कर्तव्य से भटक गये है जिससे समाज में वृद्धजनों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दिवस के रूप में मनाया जा रहा और युवाओं को बृद्धजनो की सेवा करने का बोध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
समाज में ऐसे कितने बृद्धजन है जो सेवा और लाभ से वंचित है। उन्होने यह भी बताया की उनके लिए रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों अदि से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस व जिला समाज कल्याण अधिकारी विभाग द्वारा अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करने पर उनके रहने, खाने की व्यवस्था कराने की सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है। बृद्धजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए भारत सरकार के निर्देशन में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा एल्डर लाइन हेल्प नम्बर 14567 सेवा शुरू किया गया है जिसमें निरश्रित वृद्ध व्यक्तियों को जानकारी, सहायता, कानूनी मार्गदर्शन एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान किये जाते है यदि हेल्प लाईन के जरिये आप सब की सुनवाई नहीं होती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय, मीरजापुर के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर सहायता प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »