मीरजापुर – 21 सितम्बर 2023- मां विध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से 23 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित कार्यदायी अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यो का बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा की मेला क्षेत्र में मेला अवधि तक दर्शनार्थियो के स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत दो मोबाइल ओ0पी0डी0 वाहन प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानो पर लगाये जाये ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में दर्शनार्थी मौके पर ही मोबाइल ओ0पी0डी0 वाहन पर स्वास्थ्य परीक्षण करा सकें।
मेला क्षेत्र में लगाये जाने वाले चिकित्सा शिविर पर 24 घण्टे शिफ्टवार डाॅक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्याव एवं नर्स व चतुर्थ श्रेणियों की अनवरत तैनाती की जाये तथा सभी के नाम व मोबाइल नम्बर मेला कंट्रोल रूम में भी उपलब्ध करायी जाय।
एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ ही मेला से पूर्व ही संक्रामक रोगो के रोकथाम हेतु आवश्यक दवाइयों का छिड़काव मच्छर रोधक दवाओं छिड़काव/फागिंग सुनिश्चित कराया जाय। एन0एच0 मार्ग से तीनो मन्दिरों तक जाने वाले मार्ग के दोनो तरफ झाड़ियों की कटाई छटाई व साफ सफाई का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रो में कराने का निर्देश दिया। इन मार्गो पर अनवरत पुलिस पेट्रोलिंग के लिये 112 के पुलिस के गाड़ियो भी लगायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा की गंगा घाटो पर पर्याप्त मात्रा में टीन शेड से अस्थायी शौचालय एवं महिलाओं से वस्त्र बदलने के लिये इन्क्लोजर बनाया जाय। मन्दिरो के अतिरिक्त अष्टभुजा व कालीखोह मन्दिर व विन्ध्यवासिनी मन्दिर के यात्रियों के जहां से लाइन लगती हो वहां तक प्रकाश व्यवस्था के लिये वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था की जाय। उन्होने कहा की जिस अधिकारी को जो भी दायित्व सौपे गये है वे तत्काल कार्य प्रारम्भ कराते हुये समस्त कार्य 05 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करा लिया जाय ताकि निरीक्षणोपरान्त यदि कोई कमिया पायी जाय तो उसे भी समय रहते पूर्ण कराया जा सकें।
उन्होने कहा की नगर पालिका व जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में अभी से अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। दुकानों/होटलो के सामने डस्टबिन रखने हेतु जागरूक किया जाय। उन्होने कहा की घाटो सहित मन्दिर व घाट तक जाने वाली मुख्य मार्ग के अतिरिक्त प्रत्येक सकरी गलियो में भी बेहतर सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
विद्युत विभाग को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के शासन को पत्राचार करने तथा मेला में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर व्यवस्था के साथ ही लाइनमैन, जेई आदि की तैनाती समय रहते किया जाय। मेला क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र के बाहर जिला पंचायत परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी व विन्ध्य विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, बैरीकेटिंग, पार्किंग आदि के कार्य कराये जाये जिसे समय रहते पूर्ण करा लिया जाय।
मेला के व्यवस्था के सम्बन्ध में विभागवार विस्तृत जानकारी देते हुये नगर मजिस्ट्रेट/मेला मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी को बताया की अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल हेतु 14 टैंकर एवं जल निगम के द्वारा चार टैंकरो को विभिन्न स्थानों पर लगाया जाता रहा हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा की टैंकरो की अतिरिक्त व्यवस्था के लिये ग्राम पंचायतो से मगवाये जाये तथा पेयजल हेतु टैंकरो की संख्या बढ़ायी जाय। पूरे मेला क्षेत्र के गलियों में साफ सफाई की व्यवस्था हेतु दिन रात्रि शिफ्टवार सफाई कर्मियो की तैनाती खराब हैण्डपम्पों मरम्मत, पालिका क्षेत्रान्तर्गत प्रकाश बिन्दुओं का परीक्षण एवं मरम्मत कार्य, नाली नालाओ की सफाई,आवारा पशुओ को पकड़वाने हेतु वाहन की व्यवस्था, सभी वाहन स्टैंण्डों पर रेट लिस्ट का खुले में प्रदर्शन कराना तथा वाहन स्टैंण्डो की अनुमति प्रदान करना, गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने हेतु 30 नग टेंट आदि की व्यवस्था, मेला क्षेत्र के घाटो पर मजबूत बैरीकेटिंग, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि विस्तारंक यंत्र खोया पाया केन्द्र, तथा घाटो के ऊपर 150 नग अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जाना है जिसे समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा अष्टभुजा गेस्ट को वी0आई0पी0 आंगतुको हेतु स्वच्छ रखने, अष्टभुजा रैन बसेरा पर सफाई एवं वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों की सूची तैसार करना, अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर में अतिक्रमण हटाया जाना, अष्टभुजा पहाड़ी के ऊपर एवं कालीखोह मन्दिर मार्ग पर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, अष्टभुजा पहाड़ी, कालीखोह, सीताकुण्ड मार्ग, नेशनल हाईवे से बसही तक पटेंगरा नाला पुरानी वी0आई0पी0 तक प्रकाश व्यवस्था कार्य कराया जायेगा। सचिव मण्डी समिति के द्वारा मेला क्षेत्र में अस्थायी कार्यालय खोला जाना एवं उसमें अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती, साफ सफाई तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत के द्वारा कटिया कनेक्शनों को हटवाना, दुकानदारों से एल0ई0डी0 लगवाने हेतु जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मेला क्षेत्र में जान्हवी होटल से विन्ध्याचल सड़को की मरम्मत व पैचिंग कार्य, मेला क्षेत्र के ऊबड़ खाबड़ रास्तो, फुटपाथो पर पैचिंग व मिट्टी भराई का कार्य तथा अष्टभुजा व कालीखोह की सड़को की मरम्मत सहित त्रिकोण मार्ग पर पैदल यात्रियों के आवागमन हेतु सुलभ बनाया जाना समय से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व सहायक पर्यटन अधिकारी मेला क्षेत्र में वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी सुविधाए मुहैया कराना, स्टेशन व आस साफ सफाई, महत्वपूर्ण स्थलों पर समय सारणी डिस्प्लें करना, पूछताछ सहायता आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालों में भेजना, जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्य सामाग्रियो की उपलब्धतता तथा रोडवेज परिसर में उचित मूल्य पर पूड़ी सब्जी की दुकान का संचालन, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को, मेला क्षेत्र में लगी दुकानों/होटलो पर खाद्य समाग्रियो की चेकिंग तथा बाट माप की चेकिंग, रेट लिस्ट तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को रोडवेज परिसर में अतिरिक्त बसो का संचालन तथा पर्याप्त सफाई के निर्देश दिये गये तथा वन विभाग को पहाड़ी स्थलों पर बन्दरों/लंगूरो के आक्रमण के रोकथाम हेतु टीम का गठन किया जाय तथा पुलिस विभाग को अग्श्मिन वाहन सहित पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैयाकर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा की मेला में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मी आने वाले यात्रियों से सद्व्यवहार करे तथा यदि कोई यात्री कही भटकर रास्ता आदि की जानकारी जानना चाहता है तो उसे बताया जाय।
तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति की भी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। जिसमें न्यू0वी0आई0पी0, पुरानी वी0आई0पी0 तथा पक्का घाट मार्ग पर अंडद ग्रांउड विद्युत केबिल बिछाने का कार्य 15 सितम्बर पूर्ण किया जाना था परन्तु अभी तक 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होेने तथा कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत-द्वितीय को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा की पक्का घाट मार्ग पर 25 सितम्बर तथा पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर 28 सितम्बर 2023 तक अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य पूर्ण करे तथा उसके अगले दिन राजकीय निर्माण निगम के द्वारा फुटपाथ पर पत्थर बिछाने का कार्य प्रारम्भ करते हुये मेला से पूर्व पूर्ण करायें।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द्र राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।