मिर्जापुर – अखंड हिंद फौज द्वारा ठगी का शिकार हुए एनसीसी के लोगों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक दिया। दिए गए पत्रक में उन्होंने कहा की अखंड हिंद फाउंडेशन जिसकी उप समिति अखंड हिंद फौज का संचालन आज उत्तर प्रदेश वह मध्य प्रदेश के कई जिलों में (प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, दतिया, ग्वालियर आदि) संचालित किया जा रहा है अब वह मिर्जापुर जनपद में भी पांव पसार रहा है जिसका संचालन राजेंद्र त्रिपाठी निवासी डेढावल पोस्ट कटरी तहसील मंझनपुर जिला कौशांबी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। दिए गए पत्रक में कहा गया है कि इस संस्था का रजिस्ट्रेशन सामाजिक कार्य के लिए अखंड हिंद फाउंडेशन के नाम पर कराया गया है पंजीकरण अधिनियम संख्या 21, 1860 के अधीन सम्यक रूप से रजिस्ट्रीकृत किया गया है(Reg n.o KOS /05796/2018) दिए गए पत्रक में आगे कहा गया है की इस संस्था की आड़ में अखंड हिंद फौज के नाम से एक उप समिति बनाई गई है जिसमें 12 से 17 वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण कराया जाता है। जिसमें छात्र-छात्राओं से पंजीकृत के नाम पर 750 रुपए और वर्दी के नाम पर 2100 रूपए लिया जाता है और उन्हें जो वर्दी प्रदान किया जाता है जो सशस्त्र सीमा बल से मिलती-जुलती है और प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी इस वर्दी के साथ पैरा स्पेशल फोर्स की मैरून बैरेड (कैप) पहनाया जाता है जो पुलिस अधिनियम 2007 धारा 49 की तहत पुलिस या सेना की तरह वर्दी पहनना अपराध की श्रेणी में आता है। दिए गए पत्रक में इन्होंने कहा की इनके आला अधिकारी अपने वाहन संख्या UP 90 W 8083 जो ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो है में हूटर लगाकर चलते हैं आगे इन्होंने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है की इस संस्था की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करें।