Micromax IN Note 2 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और दमदार फीचर्स
1/6 माइक्रोमैक्स ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में नए हैंडसेट Micromax IN Note 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है। फोन की कीमत 12,490 रुपये है। (Photo-Micromax)
2/6 4 जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की सेल 30 जनवरी से शुरू होगी। अपने नए हैंडसेट में कंपनी 48MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। (Photo-Micromax)
3/6 फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। ओक और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी का यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और जरूरत पड़ने पर इसकी मेमरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।(Photo-Micromax)
4/6 माइक्रोमैक्स के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G95 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे लगे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
5/6 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। (Photo-Micromax)
6/6 ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस ड्यूल सिम फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और 3.5mm हेडफोन के अलावा कई और ऑप्शन भी दिए गए हैं। (Photo-Micromax)