मिर्जापुर – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विजयदशमी व विभिन्न त्यौहारो को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई घटना घटित न हो इसके दृष्टिगत सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जोे डीजे संचालक है वे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करें। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भा्रन्त नागरिकों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान जुलूस जाने वाले मार्गों पर सड़कों को दुरुस्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत/लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि जुलूस मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये। उन्होने कहा कि खराब सड़को को जुलूस से पहले ठीक कराया लिया जाय जिससे जुलूस दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हों। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि साफ सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिन स्थानो पर मूर्ति विसर्जन होना है वहां पर सम्बन्धित उप मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाए पहले से ही पुर्ण कराना सुनिश्चित करें। जहां पर दुर्गा पूजन हेतु पंडाल बनाये गये है विद्युत विभाग के अधिकारी उनके आस पास तारो को ठीक करा लें। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजन हेतु बनायी गयी मूर्ति मानक के अनुसार ही प्राण प्रतिष्ठा करायी जाय। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अधिकारीगण टीम भावना के साथ त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्पर्पित भावना के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खासकर जुलूस निकाले जाने वाले मार्गों पर पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर मूर्ति विसर्जन से पहले स्थलीय भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि रावण दहन स्थल को सभी थाना प्रभारी देख ले ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होने कहा कि यह भी देखे कि जहां पर रावण दहन स्थल है उसके आस पास ट्रांसफार्मर इत्यादि न हो।