निवर्तमान जिलाधिकारी का कलेक्ट्रेट सभागार में दी गयी भावभीनी विदाई
मीरजापुर 03 सितम्बर 2023- इस अवसर पर पूरा कलेक्ट्रेट जहां दिव्या मित्तल को स्थानान्तरण से गमगीन रहा वही लोगो के द्वारा उनके साथ किये गये कार्यो के अनुभवों को साझा किया गया। इस इवसर पर निवर्तमान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा प्रत्येक वर्ग से हमे जो सम्मान मिला हैं उसे हम जीवन पर्यन्त भूल नही पायेंगे। उन्होने कहा कि मैं सभी का ह्दय की गहराईयो से आभार व्यक्त करती हूॅ। सरकारी नौकरी में आना जाना तो लगा रहता है परन्तु जितना प्रेम मुझे यहां से मिला है मैं उसके लिये ऋणी रहूगी। उन्होने कहा कि यह प्रेम व सम्मान केवल मेरे कार्य करने से नही अपितु सभी अधिकारी कर्मचारी जो जिस पद पर भी है सभी ने पूरे मेहनत, ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया हैं तब यह सम्मान और प्रेम जनता के बीच से हमे प्राप्त हुआ हैं। इस प्रेम व सम्मान में सभी की मेहनत शामिल हैं। उन्होने नवरात्र मेला, विन्ध्य महोत्सव, गंगा दशहरा उत्सव, चुनार महोत्सव सहित विभिन्न विभागों/योजनाओं में जनपद को प्रदेश में प्रथम व अग्रणी स्थान दिलाने में सभी का भरपूर सहयोग रहा। उन्होने कहा कि विन्ध्य महोत्सव का आयोजन बहुत बड़ा था समय कम था लेकिन हमारे आयोजक सदस्यों/अधिकारियों के साथ शामिल कांट्रैक्टरों के द्वारा बहुत ही मेहनत और लगन से दिन रात्रि कार्य करके अच्छा महोत्सव सम्पन्न कराया गया जिसकी काफी सराहना की गयी। उन्होने कहा कि जिस भी अधिकारी कर्मचारी को कभी हमारी आवश्यता किसी कार्य के लिये महसूस होता है तो वह निसंकोच आकर मिल सकता हैं। जहां तक हमार प्रयास रहेगा हम उसकी मद्द करने की भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल सहिज सभी अधिकारियों के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि आप सभी लोग अपने कार्यो के बल बूते आगे बढ़ते रहेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के साथ कार्य करने का बहुत समय तो नही मिला परन्तु आपके कार्यो एवं आम जनता के प्रति लगाव को जिस तरह से जनपदवासियों के द्वारा सराहना की गयी उससे महसूस होता है कि यदि कार्य करने का अवसर मिलता तो आगे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी भू0रा0/, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में श्रीमती अलमबदा, सीमा गुप्ता, बृजेश सिंह, अशोकधर दूबे के अलावा अन्य कर्मचारियों द्वारा सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर लोक गायिका उषा गुप्ता के द्वारा भी पहंुचकर जिलाधिकारी पुष्प गुच्छ प्रदान कर विदाई की गयी तथा ‘‘आंख है भरी-भरी मुस्कुराने की बात करते हो….। गीत को सुनाकर लोगो को भाव विभोर किया। इस अवसर पर अनेक मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर जिलाधिकारी की विदाई की गयी। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, नीरज पटेल एस0एल0ओ0, राजेन्द्र तिवारी के अलावा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पूरा हाल खचाखच भरा रहा तत्पश्चात निवर्तमान जिलाधिकारी को सभी के द्वारा माला और फूलों से स्वागत कर कलेक्ट्रेट से विदाई की गयी।