मीरजापुर – 02 सितम्बर 2023- ग्राम पंचायत बगही, में घर आई नन्हीं परी फाउंडेशन ने महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल रही। बगही ग्राम पंचायत को डिजिटल बनाने के लिए नन्हीं परी फाउंडेशन ने पंचायत को कंप्यूटर व प्रोजेक्टर दिया। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र ग्राम सभा बगही की वेसाइट व महिलाओ और लड़कियों के लिए सैनिटरी पैड बैंक का उद्घाटन किया गया तथा हर महीने के तीसरे रविवार को पैड का वितरण और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे मे महिलाओ को बताया जाएगा। कार्यक्रम में गौरवान्वित महीलाओ सहित नवजात बच्चियों का अभिनंदन किया गया। महिलाओ को रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आटोमैटिक सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। अनुप्रिया पटेल ने कहा की प्रधानमंत्री का सपना बेटियों के जन्म का उत्सव मनाएं। आगे उन्होने कहा की हमें अपनी बेटियों पर गर्व होना चाहिए। जब आपकी बेटी का जन्म हो तो इस अवसर का जश्न मनाने के लिए पांच पौधे लगाएं। ग्रामीण भारत में नवजात बच्चियों और गौरवान्वित माताओं को सम्मानित करने, लड़कियों को शिक्षित करने और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में मदद करने के लक्ष्य साकार हो।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राम लौेटन, सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू पटेल वरिष्ठ नेता अपना दल, अरुणेश कुमार सिंह (गणेश) नेता अपना दल, अरविंद कुमार सिंह श्री हरिशंकर सिंह जिला महामंत्री भाजपा के साथ भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।