सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ इन दिनों म्यूजिक वीडियो में बिजी हैं। लॉकडाउन में जब सबकुछ बंद रहा तब उन्होंने अपने फार्महाउस पर एक वीडियो बनाकर रिलीज कर दिया। हाल ही में उन्होंने नए गाने ‘डांस विद मी’ (Dance with me) का टीजर रिलीज किया था जिसके बाद उनके फैन्स काफी उत्साहित हो गए। अब शनिवार को उनका यह गाना रिलीज हो गया है। वीडियो में सलमान खान सुपर कूल अंदाज में हैं। इस गाने को उन्होंने ही गाया है। गाने की कैची लाइन्स एक बार में जुबां पर चढ़ जाती हैं। 4 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो का काफी हिस्सा सलमान खान के पर्सनल एलबम से लिया गया है।
सितारों के साथ डांस
वीडियो में सलमान खान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शाहरुख खान, आमिर खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर, अक्षय कुमार, संगीता बिजलानी, साजिद नाडियाडवाला और अन्य के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
कैसा लगा गाना?
सलमान ने वीडियो को सोशल मीडिया पेज पर साझा करते हुए लिखा- ‘डांस विद मी रिलीज हो गया है… सुनो देखो और बताओ कैसा लगा।’ गाने को सलमान खान के साथ साजिद वाजिद ने संगीतबद्ध किया है।https://www.instagram.com/p/CZTgml8AqIq/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=540&rd=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com&rp=%2Fentertainment%2Fstory-dance-with-me-salman-khan-new-music-video-release-dances-with-katrina-kaif-shah-rukh-khan-and-family-members-5687281.html#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A364.69999998807907%2C%22ls%22%3A302.89999997615814%2C%22le%22%3A304.19999998807907%7D
एक साथ दिखे परिवार के सभी सदस्य
सलमान खान के साथ उनके परिवार के सदस्य डांस कर रहे हैं। इनमें उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान, बहनें अर्पिता और अलवीरा, अरबाज खान, सोहेल खान, हेलन, अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा हैं। सलमान के अन्य रिश्तेदार भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उनके मामा-मामी, चाचा-चाची, फूफा-फूफी का जिक्र किया गया है। गाने में सलमान खान अपने फैन्स को साथ में डांस करने के लिए कहते हैं।
वीडियो देखें:
आने वाली फिल्में
सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा उनके पास ‘किक 2’ और ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल है। सलमान, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो में दिखेंगे।