मीरजापुर- दिनांक 20 अक्टूबर 23 गुरुवार को नगर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल के द्वारा एक भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 1500 से ऊपर लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुवात मां दुर्गा के आरती से की गई हुई इसके बाद बच्चो ने ग्रुप डांस के द्वारा पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। लखनऊ से आई डी जे जसिका और डी जे उत्तम ने अपने गानों पे सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा कार्यक्रम परिसर एकदम लोगो से भरा था तो वही सभी ले लिए खाने की भी और फलाहार कि उत्तम व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम में लखीमपुर से आए कार्यक्रम के जज लव गुप्ता और सलोनी गुप्ता ने बेस्ट डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम , मिस्टर और मिस डांडिया का चयन किया तथा प्रत्येक विजेताओं को ₹ 2100 का पुरस्कार क्लब द्वारा दिया गया।रोटरी अध्यक्ष शुशील झुनझुनवाला ने बताया कि ऐसे आयोजन हम सभी सामाजिक समरसता के साथ भारत की संस्कृति का भी परिचायक होते हैं। नवरात्रि में डांडिया का कार्यक्रम हमारी इसी संस्कृति का हिस्सा हैं जिसे हर वर्ष हमारा क्लब आयोजित करता हैं।कार्यक्रम प्रभारी मयंक गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी हम लोग महीनों पहले से कर रहे थे जिसमे नगर की जनता का आपार स्नेह मिला और हमारे कार्यक्रम का टिकट आने के महज तीन दिन के अंदर सारे टिकट बिक गए और आज यह कार्यक्रम भव्यता के साथ समाप्त हुआ।सचिव उदय गुप्ता ने आए सभी अतिथियों और कलाकारों और सम्मानित जनता का आभार प्रगट किया। और कहा कि जितना स्नेह सबका मिला आज यह डांडिया कार्यक्रम मीरजापुर का सबसे बड़ा डांडिया बन गया।कार्यक्रम मे रोट्रेक्ट अध्यक्ष शुभम जायसवाल, सचिव सत्यम गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी श्रीगोपाल सोनी, अमित सिंह, डॉक्टर अमित केशरवानी, अनुराग जायसवाल, मदन गोपाल सोनी,अजय जायसवाल, महावीर सेठिया, संजय रैदानी, सुशील सिंह, संदीप जायसवाल, कन्हैया सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, मुकेश जायसवाल, मलय तिवारी, जितेंद्र जैन, नीलू सिंह,गौरी झुनझुनवाला, सुनीता गुप्ता, प्रखर गुप्ता, अंश गुप्ता , अपूर्वा शुक्ला, विवेक राजपूत,आदित्य सिंह, कामिनी पांडेय,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »