मिर्जापुर चिल्ह – उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रभारी मकसूद खान ने एक्सिस बैंक के सामने कैश बैन लूट कांड में मारे गए गार्ड जयसिंह के घर पहुंचकर उनकी पत्नी सचित सिंह को 75000रु कैश के रुप में आर्थिक सहायता प्रदान की उन्होंने कहा की स्वर्गीय जय सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चों की पढ़ाई के लिए सुविधा तथा एक करोड़ मुआवजा के साथ-साथ जय सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए।
ज्ञातव्य है की शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया था जिसके तहत बुधवार को कांग्रेस पार्टी के लोगों ने गार्ड जय सिंह के घर पहुंच कर आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है यदि कानून व्यवस्था अच्छी होती तो गार्ड जय सिंह को शहादत नहीं देनी पड़ती बच्चे अनाथ न होते उन्होंने कहा की आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 75000 की छोटी सी राशि गार्ड की पत्नी को दिया जा रहा है और भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा गार्ड जय सिंह की पत्नी को एक करोड रुपए की मुआवजे की मांग करते हुए कहा की उनकी पत्नी सचिता सिंह को सरकारी नौकरी बच्चों की पढ़ने की व्यवस्था तथा गार्ड जय सिंह को शाहिद की दर्जा दिया जाए। क्योंकि उन्होंने देश के धन को बचाने के लिए शहादत दिया है। यदि ऐसा नही होता है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ,वरिष्ठ नेता राजधर दुबे, नगर अध्यक्ष राजन पाठक, अशोक गुप्ता ,दीपचंद जैन , छोटे खान, शिव शंकर चौबे, विनोद दुबे टार्जन, आयुषी शुक्ला, विवेक पांडे, दयाराम सिंह पटेल ,जगदीश्वर दुबे ,अमर दुबे ,अर्चना दुबे आदि भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »