मिर्जापुर – 20 सितंबर को जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड मे हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रभारी मकसूद खान ने कहा की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन बहुत मजबूती से चुनाव लड़ेगी इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए खान ने कहा की कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती रही है।
आगे खान ने कहा की 9 वर्षों से बीजेपी सरकार जनता को गुमराह करके ठगने का काम कर रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की संगठन के बल पर ही लड़ाई लड़ी जाती है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र पाठक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम पटेल, पूर्व चैरमेन दीपचंद जैन, जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे, जगदीश्वर दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मीडिया प्रभारी छोटे खान, गुलाब पांडे, रमेश प्रजापति, पप्पू, राजधार दुबे, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर दुबे, आयुषी शुक्ला, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।