मिर्जापुर 1 अक्टूबर 2023 – आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय बी सिंह अकैडमी भरूहना रोड पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी की जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव एवं मिर्जापुर जनपद के प्रभारी मनीष गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से मिर्जापुर जनपद के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 15 अक्टूबर तक अध्यक्ष बनाए जाने एवं जिला ब्लाक विधानसभा इकाइयों की मजबूती तथा गांव गांव चलो सदस्यता अभियान की समीक्षा किया गया बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सत्यम त्रिपाठी को यूथ विंग का नया जिला अध्यक्ष, नियज उल्ला खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मिर्जापुर का नया जिला अध्यक्ष, तोलन राम को किसान प्रकोष्ठ 96 का नया ब्लॉक अध्यक्ष एवं जयशंकर मिश्र को नगर विधानसभा मिर्जापुर का नया नगर विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं विभिन्न प्रकोष्ठों एवं जिला स्तर पर संगठन को और मजबूत करने के लिए आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के सचिव एवं मिर्जापुर जनपद के प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा की आम आदमी पार्टी मिर्जापुर की जिला , विधानसभा एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति किया जा चुका है। यह सारे अध्यक्ष 15 अक्टूबर तक अपनी कार्यकारिणी के साथ अपने-अपने विधानसभा एवं ब्लाक के ग्राम पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति करके उसकी सूची जिला संगठन को उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी एक अनुशासित पार्टी है पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक पदों से सम्मानित करके कार्य करने का अवसर प्रदान करने का कार्य किया जाएगा तथा
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूत करने का निर्देश जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव को दिया बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा की मिर्जापुर जनपद में तीव्र गतिशीलता के साथ संगठन सृजन का कार्य किया जा रहा है मिर्जापुर के प्रत्येक गांव तक संगठन को 15 अक्टूबर तक पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य है उन्होंने कहा की केंद्र की दमनकारी नीतियों एवं भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के विजन को गांव-गांव पहुंचाना हम लोग का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को संगठन के माध्यम से पूरा करने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार ने कहा की आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर में जिस प्रकार से समाज के सम्मानित लोग जुड़ रहे है तथा संगठन का जिस प्रकार से विस्तार हो रहा है वह हमारे नेता अरविंद केजरीवाल एवं संजय सिंह के बताए हुए नीतियों की जीत है आम आदमी पार्टी में सभी जाति धर्म वर्ग का सम्मान है हम विकास के विजन को लेकर प्रदेश की जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के रूप में खड़ा होने का कार्य करेंगे 2024 में लड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया के मूल मंत्र पर इस बार उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में जनता बदलाव करने के मूड में है उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई देते हुए 15 दिन के अंदर संगठन निर्माण का निर्देश दिया।