मिर्जापुर 4 अक्टूबर 2023 – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर राजनीतिक विद्वेष एवं साजिश के तहत ई डी द्वारा किए गए छापेमारी एवं केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ तथा वर्तमान केंद्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार के नेतृत्व में मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा तथा वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ वर्तमान केंद्र सरकार के सह पर लगातार किए जा रहे कार्रवाइयों को संज्ञान मे लेकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की मांग की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा की वर्तमान केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल से डरी हुई है जनता का जिस प्रकार से विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ रहा है केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव में हार को देखकर घबराई हुई है। सांसद संजय सिंह के आवास पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी द्वारा छापा मारी इस हताशा को दर्शाता है आम आदमी पार्टी सरकार की किसी भी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे ने कहा की सांसद संजय सिंह के आवास पर ई डी द्वारा छापेमारी केंद्र सरकार के सह पर हो रही है प्रवर्तन निदेशालय इनकम टैक्स विभाग एवं सीबीआई केंद्र सरकार की इशारों पर विपक्षी दलों के नेताओं के आवाज को दबाने के लिए 2024 के चुनाव को देखकर कार्रवाई कर रही है सांसद संजय सिंह के ऊपर भी इसी प्रकार का करवाई उनकी मजबूत आवाज को दबाने के लिए किया गया हैं आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की इन हथकंडों से घबराने वाली नहीं है हमारे महबूब नेता संजय सिंह ईमानदारी के मिशाल के रूप में पूरे विश्व में जाने जाते हैं उनके चरित्र पर दाग लगाने का यह प्रयास भारतीय जनता पार्टी का सफल नहीं होने पाएगा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह एडवोकेट ने कहा की आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के सचिव राजन सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंक कर तानाशाही व्यवस्था को समाप्त करके लोकतंत्र की स्थापना करने का कार्य करेगी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासचिव दिलीप सिंह गहरवार ने कहा की वर्तमान केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा जिस प्रकार से प्रखरता के साथ आंदोलन एवं संघर्ष किया जा रहा है उसी से भयभीत होकर सांसद संजय सिंह के घर पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने छापेमारी की कारवाई किया है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश चौबे, छोटे लाल तिवारी, जयप्रकाश सेठ, भोलानाथ बियार, संतोष विश्वकर्मा, बालकरण यादव, राजकुमार भारती, रविकांत यादव, मनीष सिंह, इसरार खान, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।