देश को गुलामी से मुक्ति दिलाने में लाखों वीरो ने दी कुर्बानी – ओझा

मिर्ज़ापुर।सीटी विकास खण्ड के परवाराजधर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम ओझा के द्वारा ध्वजारोहण कर अमर वीर सपूतों के तस्वीर पर माल्यर्पण किया गया।स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर बच्चो, अध्यापकों एव अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रबंधक ने सभी को स्वतंतता दिवस को शुभकामनाएं दी और कहा कि सैकड़ो वर्षो के गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले हमारे अमर सपूतों के बलिदान को सारा देश नमन कर रहा हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने माता – पिता परिवार और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति देकर देश को अंग्रेजो द्वारा किये जा रहे अत्याचारों से हम सबको मुक्ति दिलाई हम उनके त्याग व बलिदान को नमन वन्दन करते हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेज सोलहवीं शताब्दी में व्यापार करने आये और अपनी एक छोटी सी कम्पनी की स्थापना करके पूरे देश पर अधिकार जमा लिया।उनके अत्यचार शोषण नीति इतने बड़े स्तर पर हो गए थे कि हम अपने देश मे ही अपने अधिकारों को नही पा रहे थे।उनके अत्यचार को दफन करने के लिए क्रन्तिकारियो द्वारा पहली बार 1857 मे भीषण ज्वाला पूरे राष्ट में फैली जिसका नेतृत्व मंगल पांडेय, तात्या टॉपये, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, कुँवर सिंह आदि क्रान्तिकारियो ने अंग्रेजो के साशन के रीड़ की हड्डी तोड़ दी जिसे पहला स्वतंत्रता संग्राम के नाम से जाना जाता हैं किंतु हम लोगो को कुछ कारणों से अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति नही मिल सकी किन्तु स्वतंतता की लड़ाई इतनी भयंकर रूप धारण किया कि बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत रॉय सुरेंद्र नाथ पाल महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू आदि लोगो द्वारा पूरे राष्ट में स्वाधीनता के नारे से छात्र, किसान व्यापारी सभी वर्ग समुदाय को लगाव बढ़ा। जिसके लिए डंडी यात्रा, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन किया गया आंदोलन इतना जनसमुदाय के साथ आगे बढ़ा जिससे अंग्रेजो के सिपाही धराशाही हो गए अंततः 15 अगस्त 1947 की पहली किरण जब भरत पर पड़ी तो आजादी के जश्न के साथ सवेरा हुआ। श्री ओझा ने लोगो से अपील किया की जीवन मे सफलता के पांच सूत्र हमारे महापुरषो द्वारा बताए गए हैं जिनमे शिक्षा, संस्कार,संगति, एकता और कुछ नया करने की जुनून होनी चाहिए। हमे अपने देश की रक्षा के लिए हर वक्त समर्पित रहना चाहिए। हमारा नैतिक कर्तव्य बनता हैं कि राष्ट की सेवा भावना जन जन तक जाग्रित करें और राष्ट्र के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहे। अंत मे आये हुए अतिथियों के प्रति प्रधानाचार्या ने आभार जताया व धन्यवाद किया।इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष हिन्छलाल तिवारी, उपप्रबंधक राहुल कुमार ओझा, विजिटर विकास ओझा,राकेस रॉय, ममता देवी, किरण देवी, कल्पना ओझा,बुलबुल, राजकुमारी,श्रद्धा पांडेय,श्रेया सिंह,स्यामसुंदर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »