AYUSH NEET counselling 2021: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी आज AYUSH NEET  काउंसलिंग 2021 शुरू कर दी है।जो आवेदक NEET UG 2021 के लिए उपस्थित हुए हैं और BAMS/BUMS/BSMS/BHMS में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। BHMS कोर्सेज को आयुष NEET काउंसलिंग 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट,aaccc.gov.in पर  जाकर आवेदन कर सकते हैं।https://1d98203f2dddfe2345c4080b27233329.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

– डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक

AYUSH नीट काउंसलिंग राउंड

अधिकारियों के अनुसार, आयुष NEET काउंसलिंग तीन राउंड- राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और फाइनल स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। आवेदक राउंड 1 के लिए 2 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।


AYUSH NEET Counselling 2021: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आयुष NEET आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी किसी खास डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन फॉर्म में डिटेल्स भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी। बता दें, रिपोर्टिंग के समय भी इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

– NEET यूजी 2021 एडमिट कार्ड

– NEET यूजी 2021 परिणाम

– कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

– जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)

– EWS सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो)

– आधार कार्ड या आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट

AYUSH NEET counselling 2021: ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-  “UG counselling” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  ” online registration” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, पूछे गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्टर करें, और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें।

स्टेप 5- अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 6- आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 2021 आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप 7- विकल्पों को भरें और सावधानीपूर्वक क्रॉस-चेक करके उन्हें लॉक करें।

स्टेप 8- अपने विकल्प सबमिट करें।

स्टेप 9- यदि आवश्यक हो तो आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »