मड़िहान (मीरजापुर) – थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-ओ0पी0सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-मुनेन्द्र पाल के नेतृत्व में आज दिनांकः 04.05.2025 को थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोपलपुर नहर पुलिया के पास से संदिग्ध होण्डा सिटी कार सवार 02 नफर अभियुक्तों 1.मोहम्मद जावेद पुत्र साबिर अहमद निवासी गोसाई टोला बोरिंग रोड़ थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना बिहार व 2.राहुल कुमार पुत्र राजू राय निवासी आलमपुर थाना दीदारगंज जेथुली जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया । मौके से बरामद वाहन होण्डा सिटी कार की तलाशी ली गयी तो वाहन की डिग्गी में लदी कुल 310 बोतल अंग्रेजी शराब(जॉनी वॉकर रेड लेबल—76बोतल/750ml, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट—144बोतल/750ml, ब्लेंडर प्राइड—58बोतल/750ml, मैजिक मोमेंट्स—32बोतल/750ml) व 02 अदद नम्बर प्लेट बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-143/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 63/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा अंग्रेजी शराब तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।