थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः01.05.2025 को एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्रवधू की 07 वर्षीय बहन, गर्मी की छुट्टी में उसके यहां घुमने आयी थी जोकि घर पर किसी को बिना बताये कहीं चली गयी है। खोजबीन किया गया परन्तु कहीं पता नही चल पा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-93/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक‘सोमेन बर्मा’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को त्वरित कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र सकुशल बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उप-निरीक्षक राजकुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं आस-पास के दुकानदारों से उक्त के सम्बन्ध में पूछताछ कर अभियोग पंजीकृत से मात्र 04 घण्टे के अन्दर बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
